Ballia News: मकान मालिक और किरायेदार के बीच दुकान को लेकर विवाद, मामले की जांच में जुटी पुलिस....
ख़बर बलिया के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिम बाजा़र से है जहां मकान मालिक और किरायेदार के बीच किराएदारी

Reporter - S.Asif Hussain zaidi.
ख़बर बलिया के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिम बाजा़र से है जहां मकान मालिक और किरायेदार के बीच किराएदारी व दुकान को लेकर विवाद का मामला सामने आया है। जहाँ किरायेदार का आरोप है कि मकान मालिक ने हमारे दुकान का ताला तोड़कर कर दुकान में रखा सारा सामान गायब कर दिया है। मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। किरायेदार सीता देवी का आरोप कि मैं 30 वर्षों से कॉस्मेटिक एवं लेडीज टेलर की दुकान थी। मकान मालिक ने ताला तोड़कर सारा सामना गायब कर दिये है।
तो वही मकान मालिक के पुत्र सुमित कुमार पांडेय ने कहा कि हम लोगों बेरोजगार है, हम लोग दूसरे के दुकान में नौकरी करते हैं। इन लोगों से कहा जा रहा है कि आप लोग दुकान खाली कर दीजिए लेकिन नहीं कर रहे है। फिलहाल मामला पुलिस के पास पहुँचा है। इस मामले में चौकी इंचार्ज गिरिजेश सिंह से पूछा गया तो श्री सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






