Pilibhit News: रामलीला मेले में 25 अक्टूबर की शाम होगा विराट कवि सम्मेलन और मुशायरा।

इस बार बड़ी तादात में रहेगी हास्य कवियों की मौजूदगी, होगी अब्बल दर्जे की शायरी.....

Oct 24, 2024 - 16:06
 0  54
Pilibhit News: रामलीला मेले में 25 अक्टूबर की शाम होगा विराट कवि सम्मेलन और मुशायरा।

कुँवर निर्भय सिंह, आईएनए पीलीभीत 

पीलीभीत। पूरनपुर नगर के ऐतिहासिक श्री राम लीला मेले के मंच पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 25 अक्टूबर की शाम को 6 बजे से होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मंडल भर के वरिष्ठ कवि आमंत्रित किए गए हैं। श्री रामलीला मेला कमेटी द्वारा कार्यक्रम की सफलता हेतु व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। इस बार के कार्यक्रम में हास्य कवियों की अधिकता रहेगी।

श्री रामलीला मेला कमेटी पूरनपुर द्वारा उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह और मेला कंट्रोलर/तहसीलदार वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में आयोजित इस विराट कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि पंडित राम अवतार शर्मा करेंगे। अतिथि कवि के रूप में इस बार उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी के निदेशक व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि भाजपा नेता गुरुभाग सिंह और वरिष्ठ कवि आलोक मिश्र का काव्यपाठ आप सबको सुनने को मिलेगा। कार्यक्रम के संयोजन का दायित्व इस बार प्रगतिशील अधिवक्ता एसोशिएशन अध्यक्ष अमिताभ मिश्र, वरिष्ठ कवि देव शर्मा विचित्र और कवि व पत्रकार सतीश मिश्र अचूक संयुक्त रूप से निभा रहे हैं। विधायक बाबूराम पासवान मुख्य अतिथि तथा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। आमंत्रित कवियों की बात करें तो इस बार हास्य कवियों की प्रबल मौजूदगी मंच पर रहेगी।

बदायूं के वरिष्ठ हास्य व व्यंग्य कवि पवन शंखधार, पुवायां शाहजहांपुर के विजय तनहा, बरेली से उमेश त्रिगुणायत अद्भुत और संयोजक देव शर्मा विचित्र हास्य व्यंग्य की रचनाओं से लोगों को गुदगुदाएंगे। ओज कवि अविनाश चन्द्र मिश्र चंद और अतिथि कवि आलोक मिश्र की रचनाएं आप सुन सकेंगे। सुमधुर स्वर के स्वामी संजय पांडे गौहर की गूंज मंच पर सुनाई देगी तो संजीव मिश्र शशि और सरोज सरगम के गीत व छंद श्रोताओं को सम्मोहित करेंगे। जीतेश राज नक्श, नबाब शैदा, अमिताभ मिश्र और सुल्तान जहां की शायरी व गजलें कवि सम्मेलन को मुशायरे में तब्दील करती नजर आएंगी। सबसे अच्छी बात यह होगी कि भाजपा नेता गुरुभाग सिंह पहली बार इस मंच पर कवि के रूप में विराजमान होंगे और काव्य पाठ भी करेंगे। हिंदी उर्दू के साथ उनकी कुछ चुनिंदा पंजाबी काव्य रचनाएं भी आप इस कार्यक्रम में सुन पाएंगे। अतिथियों द्वारा कवियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

Also Read- Pilibhit News: माँ गोमती महोत्सव को लेकर लेकर गोमती भक्तों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा भेजा ज्ञापन।

आप इस कार्यक्रम में अवश्य आइए क्योंकि यह राम जी का काम है। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार, कविगणों, अतिथियों और संयोजकगणों ने आप सभी श्रोताओं को आमंत्रित किया है। याद रखिए 25 अक्तूबर की शाम 6 बजे, स्थान पूरनपुर में श्री रामलीला मेला मैदान का मंच। आइए और मेले के साथ कवि सम्मेलन का आनंद लीजिए। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।