Ballia News: पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग के दौरान एक युवती को गिरफ्तार कर उसके सूटकेस 315 बोर के 750 जिंदा कारतूस बरामद।
केबिन में बैठी एक नवयुवती के सीट के नीचे रखे मैरुन कलर का ट्राली बैग बरामद हुआ। जिसे युवती द्वारा अपना ....

Report-S.Asif Hussain zaidi
बड़ी खबर बलिया से है जहां जीआरपी पुलिस ने पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही युवती के सूटकेस से 315 बोर के 750 कारतूस को बरामद किया।
बतादे कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर के निर्देशन में रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनो की सघन चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर प्लेटफार्म नं0 2 के पूर्वी छोर पर ट्रेन नं0 05446 डाउन वाराणसी सिटी छपरा पैसेंजर स्पेशल प्लेटफार्म नं0 02 पर आकर रुकी, तभी मुखबिर खास कि सूचना पर इंजन की तरफ से दूसरे डिब्बे मे पहुंचकर महिला यात्रियों के सामानों की सघंन चेकिंग व तलाशी कि जा रही थी।
इसी दौरान चेकिंग गेट के पास वाली केबिन में बैठी एक नवयुवती के सीट के नीचे रखे मैरुन कलर का ट्राली बैग बरामद हुआ। जिसे युवती द्वारा अपना होना बताया गया, पुलिस नें उसे खोलकर चेक कराने के लिए कहा तो युवती आनाकानी करने लगी, तब महिला आरक्षी नें ट्राली बैंग को सीट के नीचे से निकालकर खोल कर चेक किया तो उसमें से 750 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 46/24 अन्तर्गत धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम व 111(3) भारतीय न्याय संहिता थाना जी.आर.पी. बलिया नें पंजीकृत किया। अभियुक्ता उपरोक्त को चालान न्यायालय किया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्ता मनीता सिंह पुत्री जवाहिर सिंह निवासी नदिहार थाना राजगढ़ जनपद मिर्जापुर
पूछताछ का विवरण- अभियुक्ता ने बताया कि अंकित कुमार पाण्डेय व रोशन यादव द्वारा रुपए की लालच देकर उसे ट्राली बैंग जिसमें कारतूस रखे है, दिया गया था। मैं रुपए की लालच में आ गई और कारतूस वाले ट्रॉली बैग को छपरा स्टेशन के बाहर इनके बताने पर किसी व्यक्ति को देना था।
What's Your Reaction?






