Saharanpur : सहारनपुर पुलिस का करारा प्रहार: फतेहपुर में 24.45 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर द्वारा मादक पदार्थों / नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंन्धित दवाओं की तस्कर / बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए ठोस

Jan 10, 2026 - 18:56
 0  14
Saharanpur : सहारनपुर पुलिस का करारा प्रहार: फतेहपुर में 24.45 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।
सहारनपुर पुलिस का करारा प्रहार: फतेहपुर में 24.45 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार ।

सहारनपुर: पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर द्वारा मादक पदार्थों / नशे के अवैध कारोबार, प्रतिबंन्धित दवाओं की तस्कर / बिक्री पर प्रभावी रोकथाम के लिए ठोस एवं समन्वित कार्यवाही हेतु परिक्षेत्र सहारनपुर के तीनो जनपदो में “ऑपरेशन सवेरा” “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान चलाया जा रहा है। 

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन मे नशीलें पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशे के कारोबार मे शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन सवेरा” के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी फतेहपुर के कुशल नेतृत्व में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा दिनांक 10.01.26 को चैकिंग के दौरान 01 नशा तस्कर अभियुक्त आजाद पुत्र शहजाद निवासी भैंसराऊ थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर को भैंसराऊ से गंगाली वाले रास्ते पर फ्लाई ओवर के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से कुल 24.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 18/26 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त द्वारा मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के संबंध में जाँच की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहे है।

Also Read- साकेत कोर्ट में दिव्यांग कर्मचारी की आत्महत्या, सुसाइड नोट में काम के दबाव और मानसिक तनाव का दर्दनाक ज़िक्र​।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।