Sambhal News: कंगना रनौत के बयान पर सम्भल सांसद का पलटवार।
लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को जबाब दिया....
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। तीन कृषि कानून लागू होने की मांग के बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान पर सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने पलटवार किया है सांसद ने कहा है कि बीजेपी मुसलमान विरोधी के साथ ही किसान विरोधी है।
सम्भल सांसद ने कहा कि बीजेपी मुसलमान विरोधी के साथ ही किसान विरोधी है। उन्होंने कहा कि किसानों ने तमाम कुर्बानियां दे कर किसान कानून को खत्म कराया था। लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी को जबाब दिया बाकी कसर आगामी चुनाव में पूरी हो जाएगी। सांसद ने यूपी में अधिकारियों की सरकार बताई है जिसके खिलाफ बीजेपी के लोग ही आवाज उठा रहे हैं उन्होंने यूपी से जल्द ही सरकार की तानाशाही खत्म होने की बात कही है।
Also Read- Lucknow News: इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर नवंबर में राजधानी लखनऊ में लगेगा कृषि भारत मेला
#सम्भल
तीन कृषि कानून लागू करने की कंगना रनौत की मांग पर सम्भल सांसद जियाउर्रहमान बर्क का पलटवार
बीजेपी के लोग सिर्फ मुसलमानों के विरोधी नहीं किसानों के भी विरोधी
किसानों ने जिंदगी कुर्बान कर वापस कराया था कृषि कानून
किसानों ने लोकसभा में सिखाया था बीजेपी को सबक@BJP4India pic.twitter.com/qZVakwIRE7 — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) September 25, 2024
जियाउर्रहमान बर्क, सपा सांसद सम्भल
What's Your Reaction?