Kanpur News: एयर टिकटिंग जॉब के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य धरे गए।
इंडिगो एअरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो....
कानपुर। इंडिगो एअरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो अन्तर्राज्यीय शातिरों को कानपुर की साइबर टीम ने गिरफ्तार किया है दरअसल ये सभी सीधे साधे बेरोजगार लोगो को नौकरी का झांसा देकर उनसे अच्छे खासे पैसे वसूल कर लेते थे।
फर्जी कॉल सेंटर बना कर एयरलाइंस में टिकटिंग जॉब के नाम पर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को कानपुर साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए अभियुक्तों ने लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्ध नगर, के साथ साथ दिल्ली, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी अपना जाल बिछा रखा था । शातिरों ने अब तक सैकड़ो लोगो को झांसे में लेकर अपना शिकार बना चुके है शातिर लोगो को प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरी दिलाने वाली वेबसाइट से डाटा लेकर ये बेरोजगारों को कॉल करते थे और अपने जाल में फंसा लेते थे। पूर्व में भी इनमें से एक शातिर अभिषेक मुंबई के बांद्रा से फर्जी कॉल सेंटर चलाने में जेल जा चुका है । गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से तीन मोबाइल फोन के साथ एक ब्रेजा कार भी बरामद की गई है ।
What's Your Reaction?