कानपुर न्यूज़: नौजवान सभा ने रिचार्ज महंगा करने का विरोध किया। 

Jul 13, 2024 - 18:18
 0  15
कानपुर न्यूज़: नौजवान सभा ने रिचार्ज महंगा करने का विरोध किया। 

रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी

कानपुर। भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) के राज्य कमेटी के आह्वान पर कानपुर इकाई द्वारा टेलीकॉम कम्पनियो द्वारा रिचार्ज मे भारी वृद्धि के विरोध मे जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से केन्द्रीय सूचना मंत्रालय भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन नौजवान सभा के महामंत्री चमन खन्ना ने बताया कि 30 दिन का महीना होता है और प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां 28 दिन का महीना बनाकर उपभोक्ताओं को लूट रहे है और सरकार ऑखो मे पट्टी बॉधे है।

भाजपा की सरकार मे टेलीकॉम कम्पनियॉ कई तरह की मनमानी कर रही है जिसमे सरकार उनपर कोई अंकुश नही लगा रही है। इसी क्रम मे जिओ, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसी कम्युनिकेशन कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान के रिचार्ज में भारी वृद्धि कर दी है जिसका व्यापक बोझ नौजवानों और ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों सहित करोड़ उपभोक्ताओं के खर्च को बढ़ा दिया है जो पहले से ही सरकार की कॉर्पोरेट परस्त नीतियों के कारण महंगाई की मार झेल रहे हैं। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों के मनमानी तरीके से रिचार्ज के दाम बढ़ाया जाना देश की आम नौजवानों, छात्रों, करोड़ उपभोक्ताओं के साथ घोर अन्याय है।

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां जिओ एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सहित सभी प्राइवेट कंपनियां रिचार्ज के बढ़ाए गए दाम को तत्काल वापस ले। सिम रिचार्ज की समय अवधि 28 दिन की जगह पूरा एक महीना किया जाए।प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की मनमानी पर रोक लगाई जाए। डाटा का उपयोग न करने वाले करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए बिना डाटा का रिचार्ज पैक और छोटे-छोटे कूपन रिचार्ज की भी व्यवस्था लागू की जाए।

इसे भी पढे:-   कानपुर न्यूज़: उपलब्धि- मोतीझील के आगे अंडरग्राउंड टनल के अंदर पहली बार दौड़ी मेट्रो।

प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की मनमानी से आम उपभोक्ताओं को राहत देने हेतु सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल (भारत दूरसंचार निगम) को मजबूत करने हेतु सरकारी निवेश को तत्काल बढ़ाया जाए ज्ञापन देने वाले विनोद पाण्डे (अध्यक्ष), एड0 सईद नकवी, एड0 अनूप कटियार, अरविन्द गुप्ता, एड0 अानन्द गौतम, शेखर भारतीय, हरभजन बाल्मीकि, पप्पू कामरेड, एड0 शिवप्रकाश गौतम, उमाकान्त विश्वकर्मा, जारा बेगम, किरन गौतम आदि लोग रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।