Sambhal News: गांव का बंद रास्ता खुलवाने के लिए ग्रामीणों का अभूतपूर्व हंगामा।
कलेक्ट्रेट में शव ले जाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच खींचमतान....
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में कलैक्ट्रेट पर अभूतपूर्व हंगामा हुआ है जम कर नारेबाजी हुई गांव का बंद रास्ता खुलवाने के लिए ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है करीब तीन साल से बमनेटा गांव में आने जाने का रास्ता बंद है दबंगों ने सरकारी रास्ते पर मकान बना रखे हैं जिन्हें तुड़वाने को ग्रामीण लगातार शिकायतें कर रहे हैं।
Also read- सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के उद्घाटन समारोह को किया संबोधित
पूरा मामला बहजोई कलैक्ट्रेट का है जहां आज बमनेटा गांव के महिला पुरुषों ने सांड़ के हमले में मृत शख्स के शव को कलैक्ट्रेट में रख कर गांव का रास्ता खुलवाने की मांग की है। इस दौरान महिला पुरुषों ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। वहीं कलेक्ट्रेट में शव ले जाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच खींचमतान मची। पुलिस ने शव को रोकने की तमाम कोशिश की मगर लोग नहीं माने बाद म़े पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद लोग मुश्किल से माने हैं और पुलिस की मौजूदगी में शव को गांव लेकर गए हैं।
What's Your Reaction?