Sambhal: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह का बयान, पिछली सरकारों ने सनातन को दबाया, मोदी-योगी युग में सांस्कृतिक पुनर्जागरण
सम्भल पहुंचे उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को कल्कि धाम में आयोजित कल्कि महोत्सव के दौरान बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पिछली स
Report : उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल पहुंचे उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने शुक्रवार को कल्कि धाम में आयोजित कल्कि महोत्सव के दौरान बड़ा बयान दिया।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में योजनाबद्ध तरीके से सनातन संस्कृति को दबाने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण शुरू हुआ है।
विपक्ष द्वारा Sir को लेकर लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सरकार ने सिर्फ बात ही नहीं की बल्कि डिटेंशन सेंटर बनाकर घुसपैठियों को वहां भेजने का काम भी किया है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा और संस्कृति दोनों मोर्चों पर सरकार ठोस कदम उठा रही है। कल्कि धाम पहुंचकर पर्यटन मंत्री ने सम्भल के तीर्थस्थलों के विकास और पुनरोद्धार के लिए ग्यारह करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों को भव्य और दिव्य स्वरूप देने का लक्ष्य सरकार की प्राथमिकता है। मंदिर निर्माण में विलंब पर बोलते हुए उन्होंने फिर दोहराया कि पिछली सरकारों ने सनातन और आस्था स्थलों के विकास को जानबूझकर रोका था, लेकिन वर्तमान सरकार सभी बाधाओं को दूर कर तीर्थों के स्वर्णिम भविष्य की दिशा में काम कर रही है।
Also Click : Prayagraj : शिल्प मेले में लोक संगीत और नृत्यों की रंगारंग शाम, दर्शक झूम उठे
What's Your Reaction?









