Sambhal News: सम्भल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी व महमूद मदनी के बयान पर सम्भल के उलेमा की प्रतिक्रिया।

जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने सम्भल की जामा मस्जिद के सर्वे पर दिए गए बयान पर सम्भल के उलेमा मौलाना....

Nov 21, 2024 - 15:12
 0  478
Sambhal News: सम्भल जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर असदुद्दीन ओवैसी व महमूद मदनी के बयान पर सम्भल के उलेमा की प्रतिक्रिया।
मौलाना मौहम्मद मियाँ, धर्मगुरु

रिपोर्ट- उवैस दानिश

सम्भल। जमीयत उलेमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी ने सम्भल की जामा मस्जिद के सर्वे पर दिए गए बयान पर सम्भल के उलेमा मौलाना मोहम्मद मियां ने कहा कि 1991 में यह फैसला आ चुका है पार्लियामेंट में यह कानून मौजूद है 1947 में धार्मिक स्थलों में कोई बदलाव नहीं होगा, जो लोग इसमें तब्दीली पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं कानून का सहारा लेकर अपने बुरे मकसद को पूरा करना चाह रहे हैं वो मुल्क की आबोहवा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

हमें कानून और सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को मनाना चाहिए उस सिलसिले में लोगों के बीच भ्रम पैदा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए कानून से ऊपर कोई चीज नहीं है कानून की बुनियाद पर कोई भी धर्मस्थल जो 1947 में किसी भी धर्म के पास था उसे बदलने का कोई मौका नहीं है जो लोग गलत मुकदमे कायम करके लोगों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

वही एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के जामा मस्जिद पर हुए सर्वे को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि हमारे मुल्क की राजनीति अच्छी नहीं है राजनीति से लोगों के धार्मिक जज्बात उभार कर अपने पक्ष में करने की कोशिश करते हैं राजनेताओं को मुल्क से नफरत को खत्म करके मोहब्बत पैदा करने वाले बयान देने चाहिए। इस मुल्क में सबको मिलजुल कर रहना चाहिए ऐसा कोई बयान नहीं देना चाहिए जिससे आपस में नफरत और दूरी पैदा हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।