Sambhal: आचार्य प्रमोद कृष्णम् का कांग्रेस और महमूद मदनी पर तीखा हमला, नेशनल हेराल्ड केस पर कसा तंज।

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज हुई एक और FIR को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने

Dec 1, 2025 - 16:48
 0  54
Sambhal: आचार्य प्रमोद कृष्णम् का कांग्रेस और महमूद मदनी पर तीखा हमला, नेशनल हेराल्ड केस पर कसा तंज।
आचार्य प्रमोद कृष्णम, कल्कि पीठाधीश्वर

उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल: नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज हुई एक और FIR को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने बड़ा बयान दिया ने राहुल गांधी को कांग्रेस की वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगर पार्टी को बचाना है तो राहुल गांधी को कांग्रेस से अलग करना होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देशहित से जुड़े हर निर्णय का विरोध करती है, इसलिए आज पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है। कई बार पार्टी में विभाजन हुआ, लेकिन पूर्ण विभाजन कभी नहीं हुआ। वर्तमान नेतृत्व ने पार्टी को ऐसे मोड़ पर ला खड़ा किया है जहां से उबारना मुश्किल है।

उधर, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष महमूद मदनी के हालिया बयान पर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मदनी के बयान को संविधान और इस्लाम दोनों के विरुद्ध बताया। आचार्य ने सवाल उठाया कि सुप्रीम कोर्ट की स्वतंत्रता पर सवाल खड़ा कर मदनी क्या हासिल करना चाहते हैं? आचार्य प्रमोद कृष्णम् ने कहा कि जिहाद की गलत व्याख्या करके कट्टरपंथी पूरे इस्लाम को बदनाम करते हैं। उन्होंने मदनी को सलाह दी कि यदि जिहाद करना ही है तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में उत्पन्न अतिवादी विचारधाराओं के खिलाफ करें। मदनी के “जिहाद” संबंधी बयान को आचार्य ने कट्टरवादी सोच बताते हुए कहा कि ऐसे बयान समाज में भ्रम फैलाते हैं और देश की एकता को कमजोर करते हैं।

Also Read- Lucknow : नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने माघ मेला 2026 को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ की तैयारियों की समीक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।