हरदोई न्यूज़: कैंसर रोगी के लिए फरिस्ता बने समाजसेवी।
- किसी की जिंदगी बचाने से ज्यादा आंनद और किसी बात में नहीं है रक्तदान सभी को करना चाहिए :- अंकित सिंह परमार
हरदोई की पारा ग्रामसभा के छविनाथ अवस्थी पिछले 6 महीनों से लखनऊ मेडिकल कॉलेज मे कैंसर से जंग लड़ रहे है डॉक्टर ने बताया बीच-बीच मे इलाज के दौरान ब्लड की अवश्यकता पड़ेगी पीड़ित का बेटा गोलू अवस्थी ने अपनी परेशानी अपने दोस्त को बताई इस पर गोलू के मित्र ने समाजसेवा मे आगे रहने वाले महाराणा प्रताप सेवा फाउंडेशन के संरक्षक अंकित सिंह परमार का मोबाइल नंबर दिया गोलू ने तुरंत श्री परमार से संपर्क किया श्री परमार ने अपनी टीम के शिवम तिवारी, मोहित शुक्ला, शैलेन्द्र परमार व कुलदीप को अगले दिन लखनऊ भेजा डॉक्टर ने 2 यूनिट ब्लड की आवश्यकता जताई जिस पर कुलदीप व शिवम अवस्थी ने 1-1 यूनिट ब्लड डोनेट किया श्री परमार ने आगे ब्लड की आवश्यकता पड़ने पर मदद का आश्वाशन दिया।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल न्यूज़: 250 सीसीटीवी फुटेज से एक चोरनी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी।
पीड़ित परिवार ने बताया श्री परमार के संस्था के लोग हॉस्पिटल आते रहते है। श्री तिवारी ने कहा की मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है वो जीवन पर्यंत संभव मदद के लिए तत्पर है। बताते चले श्री परमार की टीम हमेशा जरुरतमंदो की मदद के लिए प्रयासरथ रहते है चाहे वो ब्लड डोनेशन हो, गौसेवा, गरीब बिटिया की शादी, मेडिकल कैंप, युवाओं व प्रतियोगी बच्चों के लिए शिक्षा आदि कार्यों मे बढ़चढ़ कर संभव मदद करते है।
What's Your Reaction?