सम्भल न्यूज़: 250 सीसीटीवी फुटेज से एक चोरनी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी।

रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल पुलिस ने सर्राफ के यहां से दिनदहाड़े जेबर का डिब्बा चुराने की चर्चित घटना का खुलासा कर एक महिला को करीब आठ लाख के जेबर समेत गिरफ्तार किया है बुर्का पहने तीन बहनों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
चोरी की घटना एक अगस्त को सम्भल कोतवाली के महमूद खां सराय में हुई थी जहां बुर्का पहन कर तीन महिलाएं सर्राफ के आईं जेबर देखने के बहाने एक महिला ने काउंटर की दराज में रखा सोने के जेबर का डिब्बा चुरा लिया। सर्राफ ने चोरी गए जेबरों की कीमत बीस लाख बताई थी।
इसी भी पढ़ें:- सम्भल न्यूज़: टीकाकरण न कराने वाले परिवारों को जागरूक करेंगे सभासद।
सर्राफ की सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले तथा सर्विलांस का सहारा लिया। 250 कैमरों की सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के सहारे पुलिस चोरनियों तक पहुंची तथा चोरी करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से आठ लाख कीमत के जेबर बरामद कर लिए। पुलिस के अनुसार महिला अपनी दो बहनों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया वहीं फरार दो बहनों की पुलिस तलाश कर रही है।
What's Your Reaction?






