सम्भल न्यूज़: टीकाकरण न कराने वाले परिवारों को जागरूक करेंगे सभासद।
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। बच्चों का टीकाकरण करने में आनाकानी करने वाले परिवारों को उसके लाभ बताने के लिए सभासदो के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर सभासदो व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को टीकाकरण न करने वाले परिवारों को टीकाकरण से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक करने के लिए ट्रेनिंग दी है।
इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश न्यूज़: साइबर सेल बैतूल को मिली बड़ी सफलता- विधायक को फर्जी काल कर, पैसो की मांग करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
नियमित टीकाकरण सुदृढ़ीकरण हेतु सभासद नगर सम्भल का उन्मुखीकरण की एक बैठक का आयोजन विलियम जे० क्लिंटन फाउंडेशन के सहयोग से नगर पालिका परिषद सम्भल के सभागार में हुई, जिसमे टीकाकरण न कराने वाले परिवारों को जागरूक करने के लिए सुझाव प्रस्तुत किए गये। सभी ने ऐसे लोगो को जागरूक करने के साथ धरातल पर उतरकर इसके लाभ टीकाकरण न कराने वाले अभिभावकों को बताने के लिए आपस मे विचार विमर्श किया।इस दौरान सभी सभासदों को अपने अपने वार्डो में लोगो को जागरूक करने का आहवान भी किया गया। ऐसे लोगो को चिन्हित कर सौ प्रतिशत टीकाकरण का नगर पालिका परिषद क्षेत्र में लक्ष्य रखा गया है। अधिशासी अधिकारी मणि भूषण ने बताया कि वार्डों में टीकाकरण कराने से कुछ परिवार बचना चाह रहे है ऐसे लोगो की सूची बनाई गई है ऐसे परिवारों को टीकाकरण का लाभ बताने के लिए सभी सभासदों को ट्रेनिंग दी गई है।
What's Your Reaction?