Sambhal: सम्भल में SIR प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन पर डीएम का बड़ा बयान। 

सम्भल जिले में Summary Revision (SIR) अभियान तेजी पकड़ चुका है। जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी ने बताया कि

Nov 28, 2025 - 15:02
 0  91
Sambhal: सम्भल में SIR प्रपत्रों के डिजिटलाइजेशन पर डीएम का बड़ा बयान। 
राजेंद्र पेंसिया, डीएम सम्भल

उवैस दानिश, सम्भल 

सम्भल जिले में Summary Revision (SIR) अभियान तेजी पकड़ चुका है। जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 15 लाख 70 हजार 306 मतदाता पंजीकृत हैं और सभी मतदाताओं के घर-घर जाकर बीएलओ गणना प्रपत्र (फॉर्म) पहुंचा चुके हैं। प्रशासन का दावा है कि किसी भी घर को प्रपत्र उपलब्ध कराने में देरी नहीं हुई है, जिससे समय पर सत्यापन और संशोधन की प्रक्रिया पूरी हो सके।

डीएम ने जानकारी दी कि अब तक 47.08 प्रतिशत, यानी 7 लाख 39 हजार 696 गणना प्रपत्रों का डिजिटलाइजेशन पूरा कर लिया गया है। यह प्रक्रिया तेजी से जारी है और आने वाले दिनों में शत–प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने की तैयारी है। अधिकारियों के अनुसार, जिले में चल रहे इस अभियान को गति देने के लिए कुल 1590 बीएलओ क्षेत्रवार नियुक्त किए गए हैं, जो लगातार घर-घर संपर्क कर प्रपत्र लेने और ऑनलाइन अपडेट की प्रक्रिया में जुटे हैं। डीएम ने भरोसा दिलाया कि निर्धारित समय सीमा के भीतर SIR से जुड़ा पूरा कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी क्षेत्र में लंबित प्रपत्रों को तुरंत एकत्र कर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया जाए। जिला प्रशासन ने मतदाताओं से भी अपील की है कि वे बीएलओ के संपर्क में सहयोग करें और अपने दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराएं, ताकि मतदाता सूची पूरी तरह सटीक और त्रुटिरहित बनाई जा सके।

Also Read- Lucknow : जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का योगी ने किया निरीक्षण, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ ली प्रगति की समीक्षा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।