Sambhal: सम्भल में बुजुर्ग महिला पर कुत्तों का हमला, गंभीर रूप से घायल।
शहर के मोहल्ला नाले में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला शादी समारोह से अपने
उवैस दानिश, सम्भल
शहर के मोहल्ला नाले में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बुजुर्ग महिला पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि महिला शादी समारोह से अपने घर लौट रही थी, तभी रास्ते में झुंड के रूप में घूम रहे कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया।
हमले में महिला के हाथ और पैर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत ऑटो की मदद से घायल महिला को जिला अस्पताल सम्भल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। महिला को गहरे घाव आए हैं और उसकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस इलाके में लंबे समय से आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द आवारा कुत्तों को पकड़वाने की कार्रवाई करे ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। मोहल्ले में घटी इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। नागरिकों का सुबह शाम के समय बाहर निकलना अब असुरक्षित महसूस हो रहा है। कुत्तों के आतंक से नगर पालिका की लापरवाही साफ उजागर हो रही है।
Also Read- Saharanpur : इंडियन ऑयल ने किया ऑफ साइट मॉक ड्रिल लीकेज पेट्रोल पाइप लाइन को केसे करें कवर
What's Your Reaction?