Sambhal : स्कूटी सवार बदमाशों ने अध्यापिका पर फेंका तेजाब, 25 से 30% झुलसी, दो महीने बाद होनी थी शादी

जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नखासा थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर निवासी एक युवती पर स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े तेजाब फेंककर सन

Sep 23, 2025 - 23:50
 0  158
Sambhal : स्कूटी सवार बदमाशों ने अध्यापिका पर फेंका तेजाब, 25 से 30% झुलसी, दो महीने बाद होनी थी शादी
स्कूटी सवार बदमाशों ने अध्यापिका पर फेंका तेजाब, 25 से 30% झुलसी, दो महीने बाद होनी थी शादी

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल : जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नखासा थाना क्षेत्र के गांव शरीफपुर निवासी एक युवती पर स्कूटी सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े तेजाब फेंककर सनसनी फैला दी। तेजाब हमले में युवती गंभीर रूप से झुलस गई। घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना से परिजनों और इलाके में दहशत का माहौल है।मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता भावना पुत्री वासुदेव बीएल पब्लिक स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। मंगलवार की दोपहर भावना रोज की तरह स्कूल में पढ़ाने के बाद घर लौट रही थी। जैसे ही वह गांव के पास पहुंची, तभी स्कूटी पर सवार अज्ञात युवको ने अचानक उसके पास आए और उस पर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से भावना की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में भावना को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उसके चेहरे और शरीर का करीब 25 से 30 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है। चिकित्सकों के अनुसार, उसकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर है।घटना की सूचना मिलते ही नखासा थाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज करने का प्रयास किया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि भावना की दो महीने बाद शादी होने वाली थी। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग या किसी रंजिश का मामला तो नहीं है। पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है, इसलिए यह हमला पूरी तरह से सुनियोजित लग रहा है।उन्होंने प्रशासन से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों में गुस्सा और भय का माहौल है। महिलाएं और अभिभावक खास तौर पर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें।

Also Click : Deoband : मोहम्मद साहब से मोहब्बत पर एफआईआर लोकतंत्र के उसूलों की तौहीन- गोरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow