Sambhal: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की मांग को लेकर 17 दिसंबर को रैली का ऐलान।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं को अब व्यापारी संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा
उवैस दानिश, सम्भल
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की स्थापना की मांग को लेकर अधिवक्ताओं को अब व्यापारी संगठनों का भी समर्थन मिलने लगा है। इसी क्रम में जिला बार संगठन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं और विभिन्न व्यापारी संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से हाईकोर्ट की मांग को और तेज करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश देश के सबसे बड़े और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में शामिल है, इसके बावजूद यहां हाईकोर्ट की बेंच नहीं होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। न्याय के लिए लोगों को लंबी दूरी तय कर इलाहाबाद (प्रयागराज) जाना पड़ता है, जिससे आम जनता, अधिवक्ताओं और व्यापारियों को समय और धन दोनों की भारी परेशानी उठानी पड़ती है। बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की स्थापना की मांग को लेकर 17 दिसंबर को एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली शंकर कॉलेज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अपनी मांगों को मजबूती से उठाएगी। रैली में अधिवक्ता, व्यापारी संगठन, सामाजिक संगठन और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जिला बार संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से किया जाएगा। व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अधिवक्ताओं को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देते हुए कहा कि हाईकोर्ट की स्थापना से न सिर्फ न्याय व्यवस्था सुदृढ़ होगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। बैठक के अंत में सभी संगठनों ने एकजुट होकर यह संकल्प लिया कि जब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की स्थापना नहीं होती, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा और सरकार तक अपनी आवाज मजबूती से पहुंचाई जाएगी।
Also Read- Lucknow : वृद्धों, वंचितों और निराश्रितों का सशक्तिकरण योगी आदित्यनाथ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
What's Your Reaction?