Sambhal: सपा कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव सईद अख्तर के नेतृत्व में नई तहसील पहुंचकर तहसीलदार को पांच सूत्रीय मांगों का
उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल: नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव सईद अख्तर के नेतृत्व में नई तहसील पहुंचकर तहसीलदार को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आमजन, विशेषकर गरीब और जरूरतमंद वर्ग की समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीबों और बेसहारा लोगों को लिहाफ व कंबल वितरण की मांग की गई। सपा नेताओं ने कहा कि ठंड लगातार बढ़ रही है, ऐसे में सड़कों, फुटपाथों और खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन को तत्काल राहत कार्य शुरू करने चाहिए। इसके साथ ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह अलाव की व्यवस्था कराने की भी मांग उठाई गई, ताकि रात के समय लोगों को ठंड से राहत मिल सके। इसके अलावा ज्ञापन में रैन बसेरों के समुचित प्रबंधन की मांग की गई। कार्यकर्ताओं का कहना था कि कई रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे जरूरतमंद लोग उनका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। सपा ने रैन बसेरों में साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। ज्ञापन में नगर और ग्रामीण इलाकों में कुत्तों व बंदरों के बढ़ते आतंक से लोगों को मुक्ति दिलाने की मांग भी शामिल रही। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आवारा पशुओं के कारण आए दिन लोग घायल हो रहे हैं, जिससे आमजन में भय का माहौल है। इसके साथ ही मच्छरों और अन्य कीटों से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए नियमित रूप से कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की गई। इस अवसर पर तहसीलदार ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
What's Your Reaction?