Sambhal News: धमाके के साथ फटा सिलेंडर गिर गया किचन।
सम्भल के गांव में खाना बनाते समय आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फट गया तेज धमाके से किचिन ढह गया हादसे में ग्रहस्वामी मामूली झुलस गया है...

रिपोर्ट- उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल के गांव में खाना बनाते समय आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फट गया तेज धमाके से किचिन ढह गया हादसे में ग्रहस्वामी मामूली झुलस गया है।
घटना गुन्नौर थाना के गांव बाघऊ की है जहां खाना बनाते समय गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली तथा रसोई में आग लग गई। सिलेंडर फटने के डर से परिवार वाले तथा आसपास के लोग दूर भाग गए। बाद म़े तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर फट गया। धमाका इतना तेज थी कि पूरा किचिन धमाके से गिर गया पूरे गांव में सिलेंडर में विस्फोट की आवाज सुनी गई। वहीं बड़ा हादसा टल गया है अलबत्ता आग से ग्रहस्वामी मामूली झुलस गया है।
Also Read- Sambhal News: थ्रेशर की चपेट में आकर किसान की मौत।
What's Your Reaction?






