Sambhal News: थ्रेशर की चपेट में आकर किसान की मौत।
किसान मुनाजिर अपने खेत में गेंहू निकलने वाली मशीन में धान झाड़ रहा था तभी अचानक किसान थ्रेशर...
रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल में थ्रेशर की चपेट में आकर से धान निकलते समय किसान की थ्रेसर की चपेट में आकर मौत हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। किसान की मौत से गांव में गम का माहौल है।
Also Read- Sambhal News: गौसे पाक के झण्डे मुबारक पर उत्साह के साथ पेश हुआ गिलाफ उर्स शुरू।
पूरा मामला जनपद सम्भल के थाना बहजोई स्थित ग्राम किसौली का है जहां किसान मुनाजिर अपने खेत में गेंहू निकलने वाली मशीन में धान झाड़ रहा था तभी अचानक किसान थ्रेशर मशीन की चपेट में आ गया। आसपास काम कर रहे किसान तुरंत मौके पर पहुंचे और किसान को बमुश्किल मशीन से निकला गया जहां मौके पर ही किसान की मौत हो गई। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है पुलिस आगे की वैधानिक कार्यवाही में लगी हुई है।
What's Your Reaction?