Sambhal : ATM में लोहे की प्लेट फंसा कर करता था कैश चोरी, सम्भल पुलिस ने हरिद्वार के शातिर चोर को दबोचा

यह मामला उस समय सामने आया जब इंडिया फर्स्ट ATM के कर्मचारियों ने चंदौसी कस्बे में स्थित अपने ATM से कैश विदड्रॉल होने के बावजूद ग्राहकों को पैसे न मिलने की शिकाय

Jan 31, 2026 - 00:22
 0  18
Sambhal : ATM में लोहे की प्लेट फंसा कर करता था कैश चोरी, सम्भल पुलिस ने हरिद्वार के शातिर चोर को दबोचा
Sambhal : ATM में लोहे की प्लेट फंसा कर करता था कैश चोरी, सम्भल पुलिस ने हरिद्वार के शातिर चोर को दबोचा

Report : उवैस दानिश, सम्भल

सम्भल पुलिस ने ATM से छेड़खानी कर कैश चोरी की लगातार सामने आ रही घटनाओं का बड़ा खुलासा करते हुए हरिद्वार निवासी एक शातिर ATM चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बेहद शातिर तरीके से ATM के कैश डिस्पेंसिंग स्लॉट में लोहे की प्लेट फंसा देता था, जिससे ग्राहक के खाते से पैसा कट जाता था लेकिन कैश बाहर नहीं निकलता था। ग्राहक के जाने के बाद आरोपी उसी ATM में वापस आकर फंसा हुआ कैश निकाल लेता था।यह मामला उस समय सामने आया जब इंडिया फर्स्ट ATM के कर्मचारियों ने चंदौसी कस्बे में स्थित अपने ATM से कैश विदड्रॉल होने के बावजूद ग्राहकों को पैसे न मिलने की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद सम्भल पुलिस ने संबंधित ATM और उसके आसपास लगे CCTV कैमरों की बारीकी से जांच की। CCTV फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी घूम-घूमकर अलग-अलग शहरों में ATM को निशाना बनाता था।

वह पहले भी सहारनपुर में ATM चोरी के एक मामले में पकड़ा जा चुका है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी ATM में लोहे की प्लेट फंसा कर कैश निकलने का रास्ता बंद कर देता था। उन्होंने ATM से चोरी के पूरे तरीके को समझाने वाला एक वीडियो भी साझा किया है, ताकि आम लोग सतर्क रह सकें। एसपी ने आम जनता से अपील की है कि ATM से कैश निकालते समय सावधानी बरतें। यदि खाते से पैसा कट जाए और कैश न निकले तो तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दें तथा ATM छोड़ने से पहले आसपास की स्थिति पर जरूर ध्यान दें।

Also Click : Ayodhya : अयोध्या में राम भक्तों का अभिनंदन करेगा भरत द्वार, 2024.90 लाख से बन रहे भरत द्वार का 90 फ़ीसदी कार्य पूरा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow