Sambhal News: लाउडस्पीकरों को लेकर प्रशासन की धर्मगुरुओं से मीटिंग।
सम्भल हिंसा के बाद प्रशासन बेहद सख्त है एएसपी ने धर्मगुरुओं संग मीटिंग कर अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को धर्मस्थलों से हटाने का सख्त ...

उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल हिंसा के बाद प्रशासन बेहद सख्त है एएसपी ने धर्मगुरुओं संग मीटिंग कर अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को धर्मस्थलों से हटाने का सख्त निर्देश दिया वहीं लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित सीमा में ही रखने की हिदायत दी है।
Also Read- Sambhal News: छह घरों से दी जा रही थी सैकड़ो घरों को बिजली, एसपी व डीएम के नेतृत्व में पकड़ी गई।
सम्भल कोतवाली में हुई मीटिंग में एएसपी व सीओ ने लाउडस्पीकरों पर प्रशासन की मंशा को साफ किया। वहीं अपने बच्चों पर कंट्रोल रख कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने की हिदायत दी है।
#सम्भल हिंसा के बाद प्रशासन बेहद सख्त है एएसपी ने धर्मगुरुओं संग मीटिंग कर अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को धर्मस्थलों से हटाने का सख्त निर्देश दिया वहीं लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित सीमा में ही रखने की हिदायत दी है।@sambhalpolice pic.twitter.com/m9VPinYDg7 — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) December 11, 2024
श्रीश चंद्र asp, महंत मुरली सिंह महंत चामुंडा मंदिर, मुफ्ती आलमरजा नूरी
What's Your Reaction?






