Sambhal News: योग सप्ताह में साइकिल मैराथन का आयोजन, युवाओं में दिखा जोश। 

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के स्वागत में आयोजित योग सप्ताह की श्रृंखला में आज जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग जनपद सम्भल...

Jun 18, 2025 - 12:47
 0  11
Sambhal News: योग सप्ताह में साइकिल मैराथन का आयोजन, युवाओं में दिखा जोश। 

रिपोर्ट- उवैस दानिश, 

सम्भल। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के स्वागत में आयोजित योग सप्ताह की श्रृंखला में आज जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग जनपद सम्भल के तत्वावधान में एक भव्य साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बहजोई एथलेटिक्स क्लब, बीएमबीएल जैन सेवा न्यास एवं दयानंद शाखा ने सक्रिय सहभागिता निभाई। मैराथन का शुभारंभ जनपद सम्भल के मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, बीएमबीएल जैन कॉलेज के निदेशक सम्भव जैन,आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अभय शर्मा एवं जिला खेल अधिकारी प्रमिला भारती द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने कहा, कि  “योग और साइक्लिंग दोनों ही शरीर को स्वस्थ रखने के बेहतरीन साधन हैं। जहां योग हमें मानसिक शांति प्रदान करता है, वहीं साइक्लिंग शरीर की सक्रियता और ऊर्जा को बनाए रखने का माध्यम है। आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में इन दोनों का समावेश न केवल जीवनशैली सुधारता है, बल्कि पर्यावरण की रक्षा में भी सहायक होता है। जनपद सम्भल में इस तरह की गतिविधियां युवाओं में स्वास्थ्य और अनुशासन के प्रति जागरूकता पैदा कर रही हैं, जो अत्यंत सराहनीय है।” कार्यक्रम का संचालन संभव जैन द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया।

इस अवसर पर एसबीएम जूडो एकेडमी के कोच एकांश गुप्ता के निर्देशन में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए योग प्रदर्शन ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। उनकी लयबद्ध और अनुशासित प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा योग के महत्व लिखे हुए स्लोगन पत्रिकाएं भी प्रस्तुत की गयीं, साइकिल मैराथन बहजोई बस स्टैंड से प्रारंभ होकर, नवीन मंडी स्थल होते हुए, मिनी स्टेडियम से जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट तक संपन्न हुई।

Also Read- Sambhal News: सम्भल में अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई, मंदिर और दुकानें हटाई गईं

इस आयोजन ने योग, पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जनचेतना को और अधिक बल प्रदान किया है। इस आयोजन में जनपद के कई प्रमुख गणमान्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ अनुज शर्मा, डॉ योगेश गौर, चैतन्य कुमार सिंह, सुरेश कुमार, राजीव वार्ष्णेय, अनुज जैन, अवनेश सर्राफ, राजू यादव, गोविंद, अनुराग, मयंक कुमार, डॉ. दिलीप वार्ष्णेय, दुष्यंत वार्ष्णेय, रूपक वार्ष्णेय, मेहुल वार्ष्णेय, हेमेंद्र वार्ष्णेय, निमेष आर्य, सत्यवीर सिंह उजाला, जितेंद्र होरा, दानवीर आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।