Kanpur News: तलबा अपने जीवन को इल्म का अमली नमूना बनाएं, दौराने सफर एहतियात बरतें। 

मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर में छःमाही परीक्षा पूरी होने के अवसर पर इस्लाही जलसे का आयोजन...

Sep 25, 2024 - 17:23
 0  40
Kanpur News: तलबा अपने जीवन को इल्म का अमली नमूना बनाएं, दौराने सफर एहतियात बरतें। 

कानपुर। देश की प्रसिद्ध दीनी दरसगाह मदरसा जामे उलूम जामा मस्जिद पटकापुर में जारी शैक्षिक सत्र के दौरान छःमाही परीक्षा पूरी होने के अवसर पर मोहतमिम मोहीउद्दीन खुसरू ताज की हिदायत पर तलबा के लिये इस्लाही जलसे का आयोजन हुआ। जिसमें मदरसे के शेखुल हदीस मौलाना मुहम्मद सईद क़ासमी ने तलबा को घर जाते हुए यात्रा के दौरान एहतियात बरतने, सब्र से काम लेने, घरों पर जाकर भी नमाज़ों की पाबन्दी, तिलावते कुरआन और अपने सबक़ को दोहराते रहने का एहतमाम करने, अपने मां-बाप, रिश्तेदारों, बड़ों की खिदमत करके दुआएं हासिल करने और झूठ से बचने की नसीहत करते हुए कहा कि तलबा अपने जीवन को इल्म का अमली नमूना बनाएं।

Also read- सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 के उद्घाटन समारोह को किया संबोधित

इससे पहले जलसे का आगाज़ा तिलावते कुरआन पाक से हुआ। मदरसे के तालिबे इल्म ने नात व मनक़बत का नज़राना ए अक़ीदत पेश किया। मुफ्ती मुहम्मद माज़ क़ासमी ने संचालन के कर्तव्यों को पूरा किया। इस अवसर पर मुफ्ती मुहम्मद मसरूफ क़ासमी, मुफ्ती मोइनुद्दीन क़ासमी, मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी, मौलाना मुहम्मद अरशद का़समी व अन्य उस्ताज़ एवं तलबा मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।