कानपुर न्यूज़: लघु उद्योग भारती कानपुर संभाग की वार्षिक सभा एवं उद्यमी महासम्मेलन संपन्न हुआ।
कानपुर। लघु उद्योग भारती कानपुर संभाग की वार्षिक सभा एवं उद्यमी महासम्मेलन संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास ओझा प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू प्रदेश महामंत्री भरत अलीगढ़ से गौरव मित्तल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। कार्यक्रम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आशीष बंसल ने नए बजट में आए हुए इनकम टैक्स एवं जीएसटी से संबंधित नए प्रावधानों की जानकारी उपस्थित उद्यमियों से साझा की। इसी प्रकार कार्यक्रम में भारत की बढ़ती हुई जीडीपी के अनुसार एचडीएफसी म्युचुअल फंड एवं आइसीआइसीआइ म्युचुअल फंड से आए हुए अधिकारियों ने उद्यमियों को नए निवेश के लिए आकर्षक फंडो की जानकारी प्रदान की।
इसे भी पढ़ें: कानपुर न्यूज़: विकलांग एसोसिएशन ने सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण शिविर का किया आयोजन।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती कानपुर संभाग, झांसी, एवं कन्नौज के लगभग 225 उद्यमियों ने भाग लियाlकानपुर संभाग के अध्यक्ष अमन घई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम दास ओझा के समक्ष लघु उद्योगों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन सभी समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया एवं पूरा भरोसा दिया कि लघु उद्योग भारती की केंद्रीय इकाई इसे पूरी प्रमुखता से सरकार के समक्ष रखकर जल्द से जल्द इसका निवारण करेगी।कार्यक्रम का संचालन लाडली प्रसाद ने किया एवं धन्यवाद प्रस्ताव संदीप अरोरा ने दिया कानपुर संभाग से महामंत्री संदीप अवस्थी, उपाध्यक्ष अजय गुप्ता, विपिन खुल्लर,अनुराग मालवीय, सलिल गुप्ता, पुनीत गुप्ता, श्रवण अग्रवाल,अनुज गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?