Hardoi News: गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ ...

विनायक समिति के रजत जयंती वर्ष की धूम,गणेश महोत्सव में सांस्कृतिक,सामाजिक कार्यक्रमों ने सभी को मोहा...

Sep 12, 2024 - 16:37
Sep 12, 2024 - 18:57
 0  87
Hardoi News: गणपति बप्पा मोरया,अगले बरस तू जल्दी आ ...

श्री विनायक समिति द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित गणेश महोत्सव की रजत जयंती वर्ष के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पूजन अर्चन का समापन पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ हुआ। अपनी भव्यता और दिव्यता के साथ हरदोई के महाराज की विदाई की बेला निकट देख कर भक्तों की आंखों से आंसू छलक रहे थे, लेकिन बप्पा की कृपा से उनके चेहरों पर संतोष का तेज भी झलक रहा था।

 सात दिवसीय इस अनुष्ठान में गणेश चतुर्थी के दिन विनायक समिति की संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल के द्वारा गणपति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रतिदिन सहस्त्रार्चन पूजन किया गया। जिसमें 1000 वस्तुओं,फलों,मिष्ठान,मेवे इत्यादि गणपति को अर्पित किया जाता था।7.30 पर संध्या आरती के पश्चात प्रतिदिन विशाल मंच से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश के विभिन्न कोनो से आए प्रसिद्ध कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुतियां गीत,संगीत और नृत्य के माध्यम से देते थे,जिसमे भक्तों की उपस्थिति से पूरा पंडाल खचाखच भरा रहता था।

प्रथम दिन गणपति की प्राण प्रतिष्ठा संस्थापक श्री विनायक समिति सोमेंद्र अग्रवाल ने किया इसके बाद सहस्त्रार्चन पूजन वैदिक रीति रिवाज से किया गया। इसके बाद सायं काल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरदोई के उभरते कलाकारों अनुष्का त्रिवेदी,वैष्णवी और शोभित के द्वारा भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इन कलाकारों की प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।

दूसरे दिन द फ्यूजन डांस एकेडमी हरदोई के कलाकारों ने पच्चीस से भी ज्यादा भक्तिमय नृत्य की प्रस्तुतियां देकर सभी को अपनी प्रतिभा से परिचित कराया। इन कलाकारों का प्रदर्शन सभी को मोह गया।

नौ सितंबर को दिल्ली निवासी, मुंबई से आए दिव्यांग कलाकारों के ग्रुप वी.आर.वन. ने डांस ऑन व्हील पर नृत्य प्रस्तुत करके सभी को अचंभित कर दिया। दिव्यांग कलाकारों को व्हीलचेयर और मूक बधिर कलाकारों के साथ, भरतनाट्यम और फ्यूजन डांस शैली में नृत्य करते देखकर सभी स्तब्ध थे। इन कलाकारों ने सबसे पहले गणेश वंदना प्रस्तुत की, उसके बाद शिव तांडव,दुर्गा ऑन व्हील के अलावा श्रीमद् भागवत गीता के दसों अवतारों को मंच पर सजीव मंचित करके सभी को हैरान कर दिया। व्हीलचेयर पर दिव्यांग कलाकारों की फुर्ती,गति,चपलता, कुशलता और एक दूसरे पर खड़े होकर, व्हीलचेयर को ऊपर रखकर, मानव पिरामिड बनाना और फिर वहां से कूदना सब कुछ बेहद रोमांचकारी था। कोलकाता कांड पर दिव्यांग कलाकारों की मार्मिक प्रस्तुति ने जहां एक और सभी को भावुक कर दिया वहीं देश के जवानों पर प्रस्तुत कार्यक्रम जय हो ने सभी को गर्व और आत्मविश्वास से भर दिया। हरदोई की जनता के लिए इन कार्यक्रमों को देखना उनके लिए एक यादगार कार्यक्रमों की शाम थी।

चंडीगढ़ से आए सुनील ध्यानी और मंजीत ध्यानी ने चौथे दिन गणपति आराधना, राधा कृष्ण और प्रभु श्री राम के भजनों को सुनाने के बाद भक्तों के समक्ष संगीतमय हनुमान चालीसा और सुंदरकांड प्रस्तुत करके न केवल उन्हें अपने साथ स्वर मिलने से जोड़ लिया बल्कि सभी को भाव विभोर भी कर दिया।

भक्ति और श्रद्धा से भरे इस पंडाल में 11 सितंबर को राधा अष्टमी के दिन प्रसिद्ध श्याम भजन गायिका अंजलि द्विवेदी की प्रस्तुति हुई। भक्तों की भारी भीड़ के मध्य अपने चिर  परिचित अंदाज में अंजलि द्विवेदी ने सबसे पहले गणपति पूजन और आराधना के बाद एक-एक करके अनेक भजन जिसमें शिव पार्वती प्रसंग, रामलला की आराधना, हनुमान जी की भक्ति और शक्ति के बाद के बाद खाटू  वाले श्याम बाबा की अद्भुत महिमा को सुना कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। भक्तों की फरमाइश पूरी करते-करते रात्रि के 12:30 बजे संपन्न हुए इस कार्यक्रम में भक्त और कलाकार दोनों मंच के सामने से हटने को तैयार नहीं थे। इसके पूर्व इसी मंच पर नानपारा बहराइच से आए कलाकार दीपक जायसवाल ने भी सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी।

12 सितंबर को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और दूरदर्शन के कलाकारों के स्वरात्मिका ग्रुप लखनऊ ने नृत्य के माध्यम से गणपति स्तुति की और इसके बाद सुंदर भक्तिमय नृत्य नाटिका और भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी को मुग्ध कर दिया।
इसके बाद अगली प्रस्तुति प्रसिद्ध भजन गायिका मानसी सिंह रघुवंशी ने गणेश वंदना,दुर्गा जी, हनुमान जी, रामलला समेत  सभी के भजनों की एक ऐसी धारा प्रवाहित की जिसमें श्रोता डुबकी लगाते रहे।

कार्यक्रमों का प्रतिदिन संचालन अपने विशिष्ट अंदाज में अयोध्या से आए आकाशवाणी के  उद्घोषक देश दीपक मिश्र में करके भक्तो को बांधे रखा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिलाओं,पुरुषों और बच्चों की भारी भीड़ पंडाल में उपस्थिति रही और देर रात तक चल कार्यक्रमों में गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों से पूरा पंडाल गुंजायमान रहा।

Also Read- Agra News: जंगल में 16 फीट लंबे अजगर ने गाय को जिंदा निगला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

इस रजत जयंती वर्ष में प्रतिदिन प्रात काल एडवांस योग विज्ञान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें भारी संख्या में स्थानीय निवासियों ने प्रतिभाग करके योग किया और अपनी समस्याओं का समाधान भी पाया । 11 सितंबर को चरक हॉस्पिटल दुबग्गा लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया। जिसमें हृदय रोग, शुगर,ब्लड प्रेशर, जोड़ों का दर्द, पेट की समस्या,आंतों की समस्या जैसी तमाम गंभीर बीमारियों के बारे में परामर्श और निशुल्क दवा वितरण भी किया गया। इस कैंप में भी भारी संख्या में जाकर लोगों ने लाभ लिया। पूरे रजत जयंती महोत्सव के दौरान पंडाल के बाहर खाने पीने, आइसक्रीम, खिलौने के पंडाल एक मेले सा वातावरण बनाए थे वहीं भक्ति और आस्था के चलते प्रतिदिन श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया।

इस पूरे आयोजन में श्री विनायक समिति के संस्थापक सोमेंद्र अग्रवाल के निर्देशन में संरक्षक मंडल मुकेश अग्रवाल,हरि गोविंद सेठी,राकेश अग्रवाल,राजेंद्र पटेल, महेंद्र पटेल,रीना गुप्ता,रंगोली मंडप,प्रमोद कुमार सिंह पामू,अविनाश चंद्र गुप्ता, हरिशंकर जालान,अनिल श्रीवास्तव,अमित पांडे,राजा बक्श सिंह, सुरेश कुमार अग्रवाल, श्रीमती निरमा देवी,चंद्र भूषण रस्तोगी,पारुल दीक्षित, डा. जे.के.वर्मा, और समिति के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में महामंत्री अपूर्व महेश्वरी, और सदस्यगण राजीव गुप्ता,हिमांशु गुप्ता, पुनीत गुप्ता, मनोज कुमार पप्पी, सुशील गुप्ता, देवेंद्र गुप्त छोटे, प्रांशु पांडे,राजकुमार अग्रवाल,चेतना शुक्ला समेत सभी का योगदान था। इन सभी के सहयोग और समर्पण से रजत जयंती वर्ष का यह दिव्य गणेश महोत्सव संपन्न हुआ। इस आयोजन में पूर्व राज्य मंत्री मुकेश अग्रवाल, अपर जिला जज हरदोई श्रद्धा तिवारी, समेत अनेक गणमान्य और विशिष्ट जन सांध्यकालीन आरती में उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।