बलिया न्यूज़: आवासीय मदरसा में अध्ययनरत दो छात्रों की मौत।
Report- S.Asif Hussain zaidi
बलिया। जनपद के खेजूरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत भूडाडीह जेनूआन गांव स्थित मदरसा मोईनिया रशिदिया मेअध्ययनरत दो किशोरों की तबियत गम्भीर रूप बुधवार को प्रातः अचानक खराब हो गयी। जिन्हे अस्पताल लाया गया.जिसमे मोहम्मद आमिन10 वर्ष की अस्पताल लाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। जबकि उसके सहपाठी मोहम्मद राकिब 11वर्ष (अचेतावस्था )मे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बिहार प्रान्त के कटिहार जनपद के ग्राम सभा रसूलपुर थाना बरसाई निवासी दोनो किशोर मदरसा मोईनिया रशिदिया जेनुआन थाना खेजुरी स्थित मदरसे मै रहकर तालिम हासिल करने के लिए रहता था।
बुधवार को प्रात सुबह की नमाज़ के बाद दोनों के पेट मे असनीय दर्द होने लगा. उनकी स्थिति को देखते हुए मासूम पुर चट्टी स्थित चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उपचार के बाद स्थिति को बिगड़ती देखकर दोनों जिला अस्पताल लाते समय मोहम्मद आमिन की रास्ते ही मौत हो गयी।
इसे भी पढ़ें:- जहीर इकबाल ने शादी के बाद एकबार फिर सोनाक्षी के साथ शेयर किया रॉमटिक पोस्ट, जानिए कैसा रहा फैंस का रिएक्शन।
और राकिब को अचेतावस्ता मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ ही देर बाद इसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रशासन दोनों शव को कब्जे में लेकर मौर्चरी मे रखकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मेमो प्रेषित कर दिया.इस सम्बन्ध मे जिला अस्पताल के सी ऍम एस डॉ० एस के यादव ने बताया कि बुधवार को प्रातः भूड़ाडीह मदरसे से दो किशोर उपचार के लिए हमारे अस्पताल मे लाये गये जिसमे अमीन की मौत हो चुकी थीं, जबकि राकीब गॉस्पिन (अचेतावस्था ) में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी।
What's Your Reaction?