बाराबंकी न्यूज़: चलती ट्रेन पर धक्का देकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, हत्यारा पति गिरफ्तार।
- लावारिस हालत में मिला शव, ससुरालीजनों के साथ ढूंढता रहा हत्यारा, 12 घंटो के भीतर पुलिस ने किया हत्या का खुलासा
बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र के बीते बुधवार को भयारा रेलवे क्रासिंग के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद बीती रात परिजनो द्वारा उसकी शिनाख्त की गई। जिसके बाद पुलिस ने महिला की हत्या के मामले मेंउसके पति को गिरफ्तार करके चौकाने वाला सनसनीखेज खुलासा किया है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरीचिरंजीव नाथ सिन्हा ने दो दिनों पूर्व मसौली थाना क्षेत्र में भयारा रेलवे क्रासिंग पर अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त होने के 12 घंटो के भीतर उसकी मौत के रहस्य का पर्दाफाश कर दिया। बीती रात मृतका के परिजनों ने उसकी शिनाख्त नगर कोतवाली क्षेत्र के दक्षिण टोला बंकी निवासिनी संगीता पुत्री नेकराम रावत के रूप में की। जिसका दो वर्ष पूर्व रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बिछलका निवासी अजय कुमार रावत से हुआ था।
बीते सोमवार रक्षाबंधन में बंकी स्थित मायके आई थी। जिसके अगले दिन मंगलवार की शाम अजय उसे बुलाने आया था। जिसके बाद संगीता के लापता होने की बात सामने आई और अजय संगीता के घर वालों के साथ उसकी खोजबीन का ड्रामा करता रहा। इस बीच भयारा क्रासिंग पर एक अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद बंकी निवासिनी निर्मला पत्नी नेकराम ने उस शव की शिनाख्त अपनी पुत्री संगीता के रूप में किए जाने के बाद पुलिस को संगीता की हत्या किए जाने का संदेह हुआ। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता में बताया कि मुखबिर की सुचना पर हत्या आरोपी अजय रावत पुत्र चंद्रशेखर को भयारा मोड़ के पास से गिरफ्तार करके उसकी निशादेही पर संगीता के कपड़े, चप्पल और लॉकेट की बरामदगी की गई।
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर से काठमांडू जा रही भारतीय बस नदी में गिरी, 27 यात्रियों की मौत, 45 सीटर बस में सवार थे 43 यात्री।
अजय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दो वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था, लेकिन संगीता मंदबुद्धि थी और घर का काम काज ढंग से नहीं करने से वो असंतुष्ट रहता था। कई दिनों से उससे पीछा छुड़ाना चाहता था, बीती 20 तारीख को उसको मायके से विदा कराने के बाद भयारा रेलवे क्रासिंग पर चलती ट्रेन के सामने धक्का दे दिया। धक्के से ट्रेन की टक्कर से संगीता के सिर पर लगी चोट से उसकी मौत हो गई। संगीता की मौत के बाद वहाँ से सीधे अपनी ससुराल पंहुचा और संगीता के अपहरण की मनगढंत कहानी सुनाकर उनके साथ खोजबीन करने लगा।
What's Your Reaction?