संभल में शिव मंदिरों पर उमड़ा भक्तों का सैलाब, सादातबाड़ी में 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक, डीएम-एसपी ने ड्रोन से की पुष्पवर्षा।
Sambhal News: संभल में शिव मंदिरों पर सुबह से ही जलाभिषेक हो रहा है डीएम एसपी ने पुष्पवर्षा की है ड्रोन से भी पुष्प वर्षा कराई है सादातबाड़ी....
Sambhal News: संभल में शिव मंदिरों पर सुबह से ही जलाभिषेक हो रहा है डीएम एसपी ने पुष्पवर्षा की है ड्रोन से भी पुष्प वर्षा कराई है सादातबाड़ी के शिव मंदिर पर सबसे ज्यादा भीड़ है 2 लाख से अधिक श्रद्धालु अब तक कर जलाभिषेक कर चुके हैं।
जिले के सभी 87 के शिव मंदिरों पर जलाभिषेक हो रहा है संभल के पातालेश्वर मंदिर बर्नी के प्राचीन शिव मंदिर सादात बाड़ी के पातालेश्वर मंदिर और गुन्नौर के पातालेश्वर मंदिर पर सुबह 4:00 बजे से चला अभिषेक हो रहा है श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिरों पर उमड़ी है सुरक्षा के कड़े इंतजाम है वहीं सादातबाड़ी के शिव मंदिर पर सबसे ज्यादा भीड़ है यहीं पर डीएसपी ने शिव भक्तों पर कुछ वर्ष की है ड्रोन से भी पुष्पवर्षा कराई है। अब तक करीब 2 लाख श्रद्धालुओं नहीं जलाभिषेक किया है शाम तक करीब 3 लाख द्वारा जिला अभिषेक करने का प्रशासन का अनुमान है।
Also Read- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।
What's Your Reaction?