कछौना, हरदोई। लखनऊ-हरदोई रेलवे ट्रैक पर बालामऊ जंक्शन के गेट नंबर 257सी के पास सुठेना रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन अंडरपास में शुक्रवार दोपहर मिट्टी धंसने से बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य श्रमिक घायल हो गए। हादसे से श्रमिकों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, अंडरपास निर्माण के लिए गहरे गड्ढे की खुदाई की गई थी। बारिश के कारण मिट्टी नम हो गई थी, फिर भी ठेकेदार ने सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज कर काम जारी रखा। श्रमिकों को कोई सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए थे। दोपहर में अचानक मिट्टी का ढेर फट गया, जिसके नीचे कई श्रमिक दब गए। जेसीबी और पोकलैंड मशीनों की मदद से दबे मजदूरों को निकाला गया, लेकिन तब तक हरी निषाद (50 वर्ष), पुत्र छेदीलाल, निवासी रोहली, थाना दिबियापुर, जिला औरैया की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उनके शव को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हालत में निकाला गया। इस हादसे में सोनू, दिव्यांशु, पिंटू और सरल निवासी सुठेना घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वे मौके पर नहीं पहुंचे थे। इस घटना ने निर्माण कार्य में लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी को फिर से उजागर किया है।