बड़ी खबर: भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा एक और पत्रकार, हत्या कर शव टैंक में डाला, मामला सीएम तक पहुंचा।

बीजापुर जिले में पुलिस ने एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से एक लापता पत्रकार का शव बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ....

Jan 4, 2025 - 11:24
 0  234
बड़ी खबर: भ्रष्टाचार की बलि चढ़ा एक और पत्रकार, हत्या कर शव टैंक में डाला, मामला सीएम तक पहुंचा।

By INA News Chhattisgarh.
बीजापुर जिले में पुलिस ने एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से एक लापता पत्रकार का शव बरामद किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी की रात से लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) का शव आज शाम बीजापुर शहर के चट्टानपारा इलाके में एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। बताया गया कि बीजापुर निवासी पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से अपने घर से लापता थे। इस संबंध में उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था।

अधिकारियों के अनुसार मुकेश चंद्राकर के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल का गठन किया गया तथा उनकी खोज शुरू की गई। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित के मोबाइल नंबर के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के परिसर में मौजूद थे। पुलिस ने आज चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के परिसर में सेप्टिक टैंक से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read- Crime News: गांजा तस्कर को पुलिस ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी, दो पुलिसकर्मी घायल

स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने कुछ समय पहले एक सड़क निर्माण को लेकर खबर प्रसारित की थी जिसके बाद से ठेकेदार और पत्रकार के मध्य अनबन होने लगी थी। मुकेश चंद्राकर 'बस्तर जंक्शन' के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते थे तथा वह एनडीटीवी से भी जुड़े हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि जिस परिसर से पत्रकार का शव बरामद किया गया है वह परिसर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है। परिसर में बैडमिंटन कोर्ट और नौकरों के लिए क्वार्टर है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर दुख जताया है। साय ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है। मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश हमने दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।