Crime News: गांजा तस्कर को पुलिस ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी, दो पुलिसकर्मी घायल

आंध्र प्रदेश से हैरान परेशान कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहां पर गांजा तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए की उन्होंने पुलिस के ऊपर ही अपनी गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गए। दरअसल मामला काकीनाडा जिले का हैं। यहां 31 दिसंबर 2024 को पुलि...

Jan 2, 2025 - 22:52
 0  17
Crime News: गांजा तस्कर को पुलिस ने रोका तो चढ़ा दी गाड़ी, दो पुलिसकर्मी घायल

आंध्र प्रदेश से एक मामला सामने आया है जहां पर गांजा तस्करों ने टोल प्लाजा पर पुलिस के द्वारा रोकी जा रही गाड़ी को रोकने की कोशिश की लेकिन गांजा तस्करों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।

गांजा तस्करों के हौसले बुलंद

आंध्र प्रदेश से हैरान परेशान कर देने वाला एक मामला सामने आया है जहां पर गांजा तस्करों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए की उन्होंने पुलिस के ऊपर ही अपनी गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गए। दरअसल मामला काकीनाडा जिले का हैं। यहां 31 दिसंबर 2024 को पुलिस के द्वारा नए साल को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि एक गाड़ी में गांजा तस्कर गांजा लेकर जा रहे हैं।

Also Read: Political News: लालू ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर तो तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, पिता-पुत्र के अलग बयान

जिसके बाद पुलिस कृष्णवरम टोल प्लाजा पर पहुंच जाती है थोड़ी देर बाद एक गाड़ी आती दिखाई देती है जिसे रुकने इशारा करती है तो तस्कर समझ जाते हैं कि पुलिस पकड़ना चाहती है और उसके बाद पुलिस वालों को कुचलती हुई तस्करों की गाड़ी आगे निकल जाती है।

दो कांस्टेबल हुए घायल

पुलिस तस्करों को पकड़ने में नाकाम साबित होते हुए दिखाई देती है। तस्कर गाड़ी से पुलिस वालों को कुचलते हुए आगे की तरफ बढ़ जाते हैं जब पुलिस उनका पीछा करती है तो मौका पाकर तस्कर गाड़ी को राजानगरम के पास कैनाल रोड पर छोड़कर भाग जाते हैं। पुलिस गाड़ी को बरामद कर लेती है और उसके बाद तस्करों की तलाश शुरू कर दी जाती है। वहीं पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है वहीं फरार आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही है। जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow