Azamgarh News: नगरीय क्षेत्रों में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किए गये अतिक्रमण को तत्काल हटाने की कार्यवाही करें: मण्डलायुक्त
उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गर्मी को देखते हुए अपनी-अपनी निकायों में स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा जो भी हैण्डपम्प खराब हैं उसकी तत्काल मरम्मत करा...
Report-S.Asif Hussain zaidi
By INA News Azamgarh.
मण्डलायुक्त विवेक ने मण्डल के जनपदों में स्थित नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा के दौरान कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्थायी दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे टिनशेड लगाकर, दुकान के सामान को सड़कों पर रखकर या तिपाई आदि लगाकर सड़कों को अतिक्रमित कर लिया जाता है, जिससे आवागमन बाधित होता है तथा आमजन को अत्यन्त कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एडीएम और पुलिस बल का सहयोग लेकर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमित सड़कों को तत्काल अतिक्रमणमुक्त कराने की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर ठेलों वालों को अनावश्यक परेशान न किया जाय, बल्कि स्थायी दुकानदारों से सड़कों को खाली करायें तथा ठेला लगाने वालों के लिए उपयुक्त व्यस्था करें। सीवर लाइन सफाई की समीक्षा में अवगत कराया गया कि आजमगढ़ एवं बलिया में सीवर निर्माण कार्य चल रहा है। मण्डलायुक्त ने बलिया में सीवर हेतु खोदी गयी सड़कों की तत्काल मरम्मत कराने हेतु ईओ बलिया को निर्देशित किया।
Also Click: Azamgarh News: निर्माण कार्यों में गुणवत्ता किसी भी दशा में खराब नहीं मिलनी चाहिए: मण्डलायुक्त
उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया गर्मी को देखते हुए अपनी-अपनी निकायों में स्थलीय निरीक्षण कर लें तथा जो भी हैण्डपम्प खराब हैं उसकी तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है उनका कार्ड बनाये जाने हेतु तत्काल कार्ययोजना बनाकर घर-घर सर्वे करायें तथा राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड उपलब्ध करायें। इस सम्बन्ध में उन्होंने तीनों जनपद के अपर जिलाधिकारियों से कहा कि इसकी नियमित रूप से मानीटरिंग की जाय। इसके अतिरिक्त बैठक में साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति, फागिंग, नाला सफाई, जल निकासी, कूड़ा निस्तारण, पीएम आवास योजना, मार्ग प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी।
इन बैठकों में जिलाधिकारी बलिया प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी आजमगढ़ परीक्षित खटाना, मुख्य विकास अधिकारी बलिया ओजस्वी राज, मुख्य विकास अधिकारी मऊ प्रशान्त नागर, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ एवं मऊ क्रमशः आजाद भगत सिंह एवं सत्यप्रिय सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी बलिया त्रिभुवन, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी डा.नीरज श्रीवास्तव व हेमन्त कुमार सहित अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?