Baitul News: बैतूल में अज्ञात युवक ने अंबेडकर प्रतिमा के पास से भगवा झंडे हटाए, हिन्दू संगठन ने दर्ज करवाई FIR

युवक का वीडियो बनाया और उससे सवाल किया, तो उसने जवाब दिया कि अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास भगवा झंडे नहीं लग सकते, इसलिए वह इन्हें हटा रहा है। जब उससे नाम....

Apr 1, 2025 - 22:10
Apr 1, 2025 - 22:10
 0  56
Baitul News: बैतूल में अज्ञात युवक ने अंबेडकर प्रतिमा के पास से भगवा झंडे हटाए, हिन्दू संगठन ने दर्ज करवाई FIR

सार-

  • पूछने पर कहा अम्बेडकर की प्रतिमा के पास भगवा ध्वज नही लग सकते इसलिए हटाये
  • वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है भगवा ध्वज हटाते हुए अज्ञात व्यक्ति

Report: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल- मध्यप्रदेश

By INA News Baitul.

मध्यप्रदेश के बैतूल में मंगलवार सुबह अंबेडकर चौक, नेहरू पार्क के पास एक अज्ञात युवक ने अंबेडकर जी की प्रतिमा के आसपास लगाए गए भगवा झंडों को निकालकर फेंक दिया। ये झंडे रामनवमी के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा लगाए गए थे।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इस युवक का वीडियो बनाया और उससे सवाल किया, तो उसने जवाब दिया कि अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास भगवा झंडे नहीं लग सकते, इसलिए वह इन्हें हटा रहा है।जब उससे नाम पूछा गया, तो उसने टालमटोल करते हुए कहा, "मेरा बहुत बड़ा नाम है।" इस घटना की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय हिंदू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय और जिला अध्यक्ष पवन मालवीय अंबेडकर चौक पहुंचे। उन्होंने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।कोतवाली प्रभारी रविकांत डेहरिया और गंज थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और युवक के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही। राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने इस घटना पर नाराजगी जताई और मांग की कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपी पर सख्त कार्रवाई करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow