हरदोई: मुख्य विकास अधिकारी ने आज ब्लॉक बावन के अंतर्गत महोलिया शिवपार, प्राथमिक विद्यालय बख्तियारपुरवा तथा आदर्श पब्लिक स्कूल बख्तियारपुरवा में स्थित बूथों पर विशेष गहन पुनरीक्षण (S I R) कार्यक्रम का सघन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने बीएलओ, सुपरवाइजर एवं नोडल अधिकारियों को शेष लक्ष्य को दैनिक लक्ष्य में विभाजित कर तत्काल पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत सचिवों एवं अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने के लिए कहा।
महोलिया शिवपार में सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार, बावन में ममता एवं बख्तियारपुरवा में सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार सदर उपस्थित रहे और सीडीओ को चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।मुख्य विकास अधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि निर्वाचन नामावली को शुद्ध, स्वच्छ एवं त्रुटिरहित बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे किसी भी हाल में 100 प्रतिशत पूर्ण किया जाए।