Sitapur: मिश्रित के मेला मैदान में सम्पन्न हुआ मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम।
मिश्रित कस्बा के मेला मैदान में आज मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी समांरोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम
रिपोर्ट- संदीप चौरसिया
सीतापुर। मिश्रित कस्बा के मेला मैदान में आज मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी समांरोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में छः विकासखंडो के कुल 125 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया । जिसमें अल्प संख्यक समुदाय के तीन जोड़ों का विवाह उनके धर्म के अनुसार कराया गया। इस मौके पर विकासखंड मिश्रित से 53 , विकासखंड मछरेहटा से 19 , विकासखंड गोदलामाऊ से 13 , विकासखंड पिसावां से 6 , विकासखंड सिधौली से 4 , विकासखंड कसमंडा से 30 कुल 125 जोड़े एक-दूसरे का हाथ थाम कर वैवाहिक जीवन बिताने के साक्षी बने है।
आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया । और कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूम धाम एवं भव्यता के साथ कराने के लिए मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना की वजह से गरीबों को भी अपनी बेटी की शादी धूम धाम से करने का अवसर मिल रहा है । आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में दिक्कतों का सामना करते थे । इस योजना से ऐसे परिवारों की बेटियों की शादी कराने का पुण्य मिल रहा। इस अवसर पर समांज कल्याण अधिकारी , ऐडिओ समांज कल्याण मछरेहटा अमिताभ बर्मा, एडिओ जिला कल्याण मिश्रित बीडीओ सुनील कौशल , रामगढ़ चीनी मिल चेयर मैन रामगोपाल अवस्थी , सांसद प्रतिनिधि राजकुमार सोनी , उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र , भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेश पांडेय , भास्कर मिश्र , अनुराग मिश्र पवन पतौंजा, आदि उपस्थित रहे । मंच का संचालन अंकित शुक्ला ने किया।
Also Read- Lucknow : मंत्री नंदी ने रणभूमि 1.0 क्लैश ऑफ बाहुबलीज के पोस्टर का अनावरण किया
What's Your Reaction?