Sitapur : रीजेंसी पब्लिक स्कूल गेट पर दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं व बच्चों से धक्का-मुक्की

पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें दबंगों ने बुरी तरह प्रताड़ित किया है। इसी को लेकर पीड़ित शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त कर चु

Aug 30, 2025 - 00:04
 0  404
Sitapur : रीजेंसी पब्लिक स्कूल गेट पर दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं व बच्चों से धक्का-मुक्की
रीजेंसी पब्लिक स्कूल गेट पर दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं व बच्चों से धक्का-मुक्की

Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur

रामकोट- सीतापुर : थाना क्षेत्र के रीजेंसी पब्लिक स्कूल गेट पर शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान दबंगों ने एक पक्ष की महिलाओं और बच्चों के साथ धक्का-मुक्की भी की। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मौके पर सीओ सिटी स्वयं पहुंचे। उनके निर्देशन में पूरे मामले की जांच शुरू की गई है। स्कूल गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके।

पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें दबंगों ने बुरी तरह प्रताड़ित किया है। इसी को लेकर पीड़ित शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त कर चुके हैं। खबर लिखे जाने तक थाना रामकोट में दोनों पक्ष मौजूद थे और पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच-पड़ताल कर कार्रवाई में जुटीं है।

Also Click : Sitapur : स्व. कन्या महा विद्यालय में आयोजित हुआ निःशुल्क टैबलेट कार्यक्रम का वितरण
   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow