Sitapur : अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्री चंद्र माध्यमिक बापू एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज रसूलपुर में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो प्रतियोगिता का आयोजन उप प्रबंधक मयंक
Report : संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो Sitapur
रेउसा- सीतापुर : अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर श्री चंद्र माध्यमिक बापू एग्रीकल्चर इंटर कॉलेज रसूलपुर में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो खो प्रतियोगिता का आयोजन उप प्रबंधक मयंक मिश्र ने राष्ट्रगान के उद्घोष के साथ करवाया साथ में मेजर ध्यानचंद्र के जीवन शैली के बारे में विस्तृत जानकारी दिया जिसमें मुख्य अतिथि चंद्रकुमार मिश्र चेयरमैन सहकारी जूट एवं कृषि विकास संघ लखनऊ उपस्थित रहे प्रधानाचार्य अभिनव पाठक ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि खेल को सिर्फ खेल की भावना से खेलना चाहिए आपस की द्वेष भावना से नहीं जीतने वाली टीम को ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिसमें कब्बड्डी में कक्षा 10 की टीम ने कक्षा 12 को मात दिया साथ में बालिका टीम ने कक्षा 12 को मात दिया टीम कैप्टन शिखा वाजपई ने बहुत सूझबूझ से खेल को खेला। वॉलीबॉल कक्षा 11 की टीम ने कक्षा 12 को मात दिया खेल प्रभारी अनुज शुक्ल , रेफरी राहुल मिश्र ,आरती गुप्ता,आयुषी यादव ने बहुत सूझबूझ से निर्णायक के रूप में निर्णय लिया । प्रतिभागी खिलाड़ी अंशिका वाजपेई, सारिका वाजपई, कुरैशा बनो, उपासना, रत्नप्रिय, पुष्पांजलि आदि मौजूद रहे।
Also Click : Sitapur : बुजुर्ग किसान पर बाघ ने किया हमला हुई दर्दनाक मौत
What's Your Reaction?









