Crime News: एमपी में पुलिस नहीं सुरक्षित, आदिवासियों ने पुलिस टीम पर किया हमला, 1 पुलिसकर्मी की मौत कई घायल
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को होली का त्योहार पुलिस की देखरेख में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया लेकिन शनिवार को होली के दूसरे दिन पुलिस की जवान को अपनी जान से हाथ...
मध्य प्रदेश में आदिवासियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- होली के दूसरे दिन पुलिस वालों पर हमला
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को होली का त्योहार पुलिस की देखरेख में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया लेकिन शनिवार को होली के दूसरे दिन पुलिस की जवान को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। यहां आदिवासियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। मामले को लेकर बताया गया की घटना मऊगंज जिले के हनुमना तहसील के ग्राम पंचायत रमनगरी के गडरा गांव की है।
घटना को लेकर बताया गया कि यहां रहने वाले आदिवासियों ने एक गनमैन को बंधक बना लिया था जिसकी सूचना मिलती ही पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। तभी अचानक से आदिवासियों ने पुलिस टीम और तहसीलदार के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में ASI पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि तहसीलदार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं अन्य पुलिस भी इस हमले में घायल हुए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
- छावनी में तब्दील हुई रामनगरी पंचायत
हमले के बाद रामनगरी पंचायत में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा है जहां पर हवाई फायरिंग करते हुए लोगों को इदर-उदर किया गया। पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिले की एसपी रसना ठाकुर अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंची।
जहां लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। वही इस घटना के बारे में एसपी ने बताया कि पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद अलग-अलग थानों की पुलिस को रामनगरी पंचायत में तैनात कर दिया गया है। घटनास्थल पर धारा 163 लगा दी गई है। इस घटना में हमारे एक ASI की मौत हुई है जबकि कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं। इस घटना को गंभीरता के साथ लिए जा रहा है जो भी दोषी होंगे उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?