Ballia News: अमर शहीद मंगल पांडे की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा बलिया में स्थापित करने की उठी मांग।
नौ जून सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल (R.L.D) ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पहले शहीद माने जाने वाले मंगल पांडेय को देश का सर्वोच्च...
Report- S.Asif Hussain zaidi.
बलिया। नौ जून सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल (R.L.D) ने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के पहले शहीद माने जाने वाले मंगल पांडेय को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने के साथ ही विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बलिया मे स्थापित करने की मांग की है। रालोद के राष्ट्रीय सचिव अनुपम मिश्र ने सोमवार को होटल बलियांस मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान संवाददाताओं कही।
अनुपम रविवार को बलिया अमर शहीद सम्मान यात्रा लेकर आए और मंगल पांडेय की जन्म भूमि नगवा पहुंचे। उन्होंने कहा, मंगल पांडेय को भारत रत्न सम्मान दिया जाना चाहिए। ये भारत रत्न पुरस्कार का सम्मान होगा।
श्री मिश्र ने मंगल पांडेय की विश्व में सबसे ऊंची प्रतिमा बलिया में स्थापित करने की दलील देते हुए कहा कि उनका कद हिंदुस्तान के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों से कहीं ऊंचा है। अगर उन्होंने हिन्दुस्तान की आजादी का पहला बिगुल नहीं फूंका होता तो न गांधी, नेहरू, टैगोर होते और न अम्बेडकर और लोहिया होते।
राष्ट्रीय लोकदल राष्ट्रीय सचिव ने अमर शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव की स्थिति पर दुख जाहिर करते हुए कहा, ‘नगवा की दुर्दशा देखकर मन बहुत ही दुखी हुआ। स्मारक के नाम पर एक चहारदीवारी है जिसमें लम्बी-लम्बी घांस उगी हुई है। यह बड़ा ही दुख का विषय है कि हिंदुस्तान की आजादी के इस महानायक की जन्म् और कर्मभूमि की हालत इतनी खराब है।
Also Read- मेघालय हनीमून हत्याकांड: सोनम रघुवंशी ने रची थी राजा की हत्या की साजिश? जानें पूरा टाइमलाइन।
उन्होंने कहा, उनके "शहीद मंगल पांडेय" परिवार को इसका बहुत ही दुख है। ऐसी ही दुर्दशा चंद्रशेखर आजाद के परिवार और स्मारक की भी है। ऐसी ही दुर्दशा राम प्रसाद बिस्मिल की भी है। मैं लौटकर मुख्यमंत्री से बात करूंगा। प्रधानमंत्री को भी इस बात के लिए पत्र लिख रहा हूं। उम्मीद है कि मेरी बात सुनी जाएगी क्योंकि हम सरकार के अंग हैं।
What's Your Reaction?









