Deoband News : किसी अन्य स्थान पर लगाया जाए बुध बाजार: त्यागी

पूर्व में कई सामाजिक संगठनों ने इस संबंध में ज्ञापन भी प्रेषित किया है। कहा कि साप्ताहिक पैठ बाजार भीड़भाड़ के स्थान पर न लगाकर किसी खुले स्थान पर लगाया जाए। जहां लो...

Jun 23, 2025 - 00:00
 0  40
Deoband News : किसी अन्य स्थान पर लगाया जाए बुध बाजार: त्यागी
प्रतीकात्मक चित्र

By INA News Deoband.

देवबंद : बजरंग दल के नेता विकास त्यागी ने रविवार को जारी बयान में कहा कि पैठ बाजार हिंदुओं के धार्मिक स्थल श्री बालाजी धाम, श्रीराम लीला भवन परिसर व अति प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर के समीप एक स्थान पर लगता रहा है। जिसमें अधिकांश दुकानदार व ग्राहक मुस्लिम आते हैं। इसलिए इसको अन्य जगह लगाया जाए। पूर्व में कई सामाजिक संगठनों ने इस संबंध में ज्ञापन भी प्रेषित किया है। कहा कि साप्ताहिक पैठ बाजार भीड़भाड़ के स्थान पर न लगाकर किसी खुले स्थान पर लगाया जाए। जहां लोगों को असुविधा न हो। विकास त्यागी ने यह भी कहा है की इस संबंध में पालिका प्रशासन को हाईकोर्ट में तथ्यों सहित प्रभावी पैरवी करनी चाहिए। क्योंकि कुछ लोग इस पर राजनीतिक रोटियां सेंक रहे हैं।

  • बुध बाजार को लेकर संशय, आगामी सुनवाई के बाद होगा निर्णय

नगर में लगने वाले साप्ताहिक बुध बाजार को लेकर अभी संशय बना हुआ है। पालिका के अधिवक्ता ताबिश शेख ने बताया कि प्रयागराज उच्च न्यायालय ने इस संबंध में नगर पालिका परिषद को आगामी तीन जुलाई को समस्या के निवाकरण को लेकर हलफनामा प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय में साप्ताहिक पैठ के संबंध में पालिका का पक्ष मजबूती के साथ रखा जाएगा। कुछ लोग उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई को लेकर भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। आगामी सुनवाई के बाद पैठ बाजार को लेकर निर्णय लिया जाएगा।

Also Click : Hardoi News: हरदोई में पारिवारिक विवाद का सुरसा पुलिस ने किया शांतिपूर्ण समाधान, काउंसलिंग से सुलह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow