Deoband News: ईदगाह वक्फ कमेटी ने लिया तैयारियों का जायजा, पुलिस प्रशासन मुस्तैद, सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील
ईद-उल-फितर को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद बना हुआ है। रविवार को ईदगाह वक्फ कमेटी ने ईदगाह पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया जब...
By INA News Deoband.
देवबंद: ईद-उल-फितर को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद बना हुआ है। रविवार को ईदगाह वक्फ कमेटी ने ईदगाह पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया जबकि पुलिस अधिकारियों ने दारुल उलूम क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा।
साथ ही लोगों को सरकार की गाइड लाइन से अवगत कराया। ईदगाह वक्फ कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अनवर सईद ने रविवार को कमेटी पदाधिकारियों के साथ ईदगाह मैदान में पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नमाज के लिए ईदगाह में सभी तैयारियां मुकम्मल हो चुकी है्ं।
सुबह साढ़े सात बजे नमाज अदा की गई है। इसलिए सभी लोग 15 मिनट पहले ईदगाह पहुंच जाए। उन्होंने सभी से सरकार की गाइड लाइन पर अमल करने का आह्वान किया। कहा कि सड़कों पर नमाज अदा न करें। इस मौके पर सचिव अनस सिद्दीकी, फहीम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे। वहीं, इंस्पेक्टर बीनू चौधरी ने पु
What's Your Reaction?