Kanpur News : कन्वेंशन सेंटर का नाम पर श्याम बिहारी मिश्रा के नाम पर करने की मांग
बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने समिति सदस्यों को आश्वासन दिया, मैं इस विषय को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाऊंगा और आप समिति के प्रमुख सदस्यों को अपने साथ...
By INA News Kanpur.
कानपुर के चुन्नीगंज में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत लगभग 95 करोड़ की लागत से बन रहे कन्वेंशन सेंटर का नाम चार बार के भाजपा सांसद एवं व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन श्याम बिहारी मिश्रा के नाम से कराए जाने को लेकर स्व० श्याम बिहारी स्मृति समिति के सदस्य लगातार कानपुर शहर के जनप्रतिनिधियों से मिलकर समर्थन जुटा रहे है! समिति के इस अभियान को शहर के विधायकों द्वारा व्यापक समर्थन भी मिल रहा है! समिति सदस्यों ने रविवार 22 जून को बिठूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभिजीत सिंह सांगा एवं कल्याणपुर क्षेत्र से विधायक नीलिमा कटियार से उनके आवास पर मिलकर अपना आग्रह निवेदन पत्र सौंपा!
बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने समिति सदस्यों को आश्वासन दिया, मैं इस विषय को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाऊंगा और आप समिति के प्रमुख सदस्यों को अपने साथ लेकर योगी से मिल कर ये विषय रखेंगे! सांगा ने कहा कि श्याम बिहारी जी पार्टी के संघर्ष काल के नेता रहे हैं और यही नहीं वह व्यापारियों के पूरे देश में सर्वमान्य लोकप्रिय नेता है, मैं व्यक्तिगत रूप से उनका बहुत सम्मान करता हूं! वही विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि श्याम बिहारी ने व्यापारियों के लिए बहुत संघर्ष किया, वह मेरे लिए एक अभिभावक है!
शनिवार को समिति को आर्यनगर विधानसभा से विधायक अमिताभ बाजपेई ने भी अपना समर्थन पत्र प्रेषित कर दिया था! यहां यह भी बताते चले कि कन्वेंशन सेंटर का नामकरण श्याम बिहारी के नाम पर रखने हेतु कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने एक प्रस्ताव नगर निगम को पूर्व में भी भेजा था जिस पर गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ,पूर्व विधायक रघुनंदन भदोरिया, पूर्व प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के भी हस्ताक्षर थे!
Also Click : Deoband News : किसी अन्य स्थान पर लगाया जाए बुध बाजार: त्यागी
What's Your Reaction?









