Kanpur News : भाजपा केवल झूठे वादे कर कर सरकार बनती है भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम करती है: जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह
आगे कहा कि ग्रामीण की पांचो विधानसभाओं में जगह-जगह जाकर पीडीए पर चर्चा पंचायत लगाकर चाय के होटल पर यह संदेश देना है कि भाजपा केवल झूठे वादे कर कर सरकार बन...
By INA News Kanpur.
कानपुर : समाजवादी पार्टी की मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक का आयोजन सपा ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान आकाश यादव को जिला सचिव मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष ने पीडीए को लेकर सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती देने के लिए जगह-जगह पीडीए पंचायत करना जरूरी है।
आगे कहा कि ग्रामीण की पांचो विधानसभाओं में जगह-जगह जाकर पीडीए पर चर्चा पंचायत लगाकर चाय के होटल पर यह संदेश देना है कि भाजपा केवल झूठे वादे कर कर सरकार बनती है भोली भाली जनता को गुमराह करने का काम करती है ऐसी सरकार से जो केवल जनता को वोट बैंक मान कर चलती हो लेकिन जब विकास की यह जनता की भलाई की बात आती है तो भाजपा की सरकार केवल गुमराह कर देती वह अपने मूल जरूर से भटक जाते हैं।
भाजपा की सरकार को 2027 में जड़ से उखाड़ कर फेंकने का काम करना इसमें हम सबको एक होना पड़ेगा धर्म जात से ऊपर उठकर सोचना पड़ेगा। बैठक के दौरान संचालन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड महामंत्री परवेज मंसूरी ने किया। बैठक के दौरान सपा ग्रामीण मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सौरभ सिंह,महासचिव प्रवेश मंसूरी,जिला उपाध्यक्ष संजीत यादव संजीत आयुष सहगल राहुल यादव शिवम तिवारी राहुल ठाकुर अंश कटिहार त्रिवेदी आदर्श यादव प्रियांशु यादव अर्पण अवस्थी आलोक पाल आदित्य द्विवेदी शिवम कुमार अजय सिंह प्रफुल्ल शर्मा आदि लोग रहे।
Also Click : Kanpur News : कन्वेंशन सेंटर का नाम पर श्याम बिहारी मिश्रा के नाम पर करने की मांग
What's Your Reaction?









