Kanpur News: सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक शुरू हुआ मेट्रो संचालन, सांसद विधायक ने मेट्रो सफर कर लिया जायजा।
कानपुर अंडरग्राउंड मेट्रो की यात्री सेवाएं शुरू हो चुकी है, जिस पर पहले दिन भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी समेत संगठन के...
रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर अंडरग्राउंड मेट्रो की यात्री सेवाएं शुरू हो चुकी है, जिस पर पहले दिन भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी समेत संगठन के पदाधिकारियों ने चुन्नीगंज से सेंट्रल तक सफर किया और अंडरग्राउंड मेट्रो का जायजा लिया, बताते चलें कि इस दौरान मेट्रो एमडी सुशील कुमार ने बुके देकर भाजपाइयों का स्वागत किया। उधर सफर शुरू करने से पहले सांसद ने सभी का टिकट लिया और सभी से गाइडलाइन फॉलो करने की बात कही।
वही मेट्रो यात्रा के दौरान सांसद ने बताया कि मेट्रो के सेंट्रल तक चलने से शहरवासियों को बड़ी राहत मिली है जिस सफर के लिए लोगो को 1 घंटे से ऊपर लगता था आज कानपुर सेंट्रल तक का सफर महज 25 मिनट का हो गया है। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक नौबस्ता तक मेट्रो शुरू कराने का प्रयास है।
वही विधायक सुरेंद्र मैथानी और जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने बताया कि जिस रेलवे स्टेशन जाने के लिए लोगो को 2 घण्टे पहले घर से छोटे बच्चों को लेकर भागना पड़ता था फिर भी जाम से उनकी ट्रैन छूट जाती थी, अब लाखों लोगों को सहूलियत होगी और कानपुर का राजस्व भी बढ़ेगा।
Kanpur News: सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक शुरू हुआ मेट्रो संचालन, सांसद विधायक ने मेट्रो सफर कर लिया जायजा। #कानपुर अंडरग्राउंड मेट्रो की यात्री सेवाएं शुरू हो चुकी है, जिस पर पहले दिन भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, विधायक सुरेंद्र मैथानी समेत संगठन के पदाधिकारियों ने चुन्नीगंज... pic.twitter.com/e79tae4IxG — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) May 31, 2025
What's Your Reaction?