Hardoi News: विद्यालय प्रबंध समिति के एक दिवसीय प्रशिक्षण में दायित्वों एवं कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षक संजीव मिश्रा के द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के गठन की आवश्यकता, विद्यालय प्रबंध समिति के स्वरूप, संरचना....
हरदोई। कार्यालय खंड विकास अधिकारी अहिरोरी के सभागार में विकास क्षेत्र अहिरोरी के विद्यालयों के प्रधान अध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ काजल रावत खंड विकास अधिकारी अहिरोरी द्वारा ज्ञान एवं विद्या की देवी माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया गया। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी अहिरोरी उदयभान यादव के द्वारा प्रशिक्षण के बारे में संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
प्रशिक्षक संजीव मिश्रा के द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के गठन की आवश्यकता, विद्यालय प्रबंध समिति के स्वरूप, संरचना ,गठन कार्यकाल एवं समिति के दायित्वों एवं कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विद्यालय विकास योजना की आवश्यकता एवं निर्माण के बारे में बताया गया। प्रशिक्षक अशोक सिंह के द्वारा बाल अधिकार एवं उनके संरक्षण के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया।प्रशिक्षण में खंड विकास अधिकारी काजल रावत के द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति के सक्रिय सहयोग द्वारा विद्यालय के कार्यों को संपादित करने पर बल दिया गया।
प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर धर्मवीर सिंह पन्ने ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी के द्वारा बताया गया की विद्यालय प्रबंध समिति विद्यालय और समुदाय के बीच की एक महत्वपूर्ण कड़ी है और समस्त शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को अपने-अपने दायित्वों का पालन करते हुए विद्यालय को विकसित बनाना चाहिए। प्रशिक्षण में गौरव पाल, वंदना शुक्ला, लक्ष्मी कनौजिया, इंद्रजीत सिंह ,संजीव मिश्रा, अजय कुमार एवं बड़ी संख्या में विकास क्षेत्र अहिरोरी के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
What's Your Reaction?