World Water Day 2025: विश्व जल दिवस के उपलक्ष में बालाजी वेफर्स संडीला द्वारा जल संचयन के लिए ली गई शपथ।
शिवशंकर टेकाले (यूनिट हेड) द्वारा बताया गया कि जल हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और घटता जल स्तर को लेकर पहले खुद को जागरुक करना है , इसी...
Reported by - Vijay laxmi singh
संडीला / हरदोई। आज 22 मार्च को विश्व जल दिवस (World Water Day) के उपलक्ष्य में शिवशंकर टेकाले यूनिट हेड बालाजी वेफर्स संडीला द्वारा जल संचयन एवं संरक्षण हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता शिवशंकर टेकाले यूनिट हेड बालाजी वेफर्स द्वारा की गई। यूनिट हेड द्वारा बताया गया कि दुनिया 70 फीसदी पानी से घिरी है लेकिन सिर्फ तीन फीसदी से कम ताजे पानी के ही स्रोत हैं और यह आंकड़ा लगातार कम होता जा रहा है।
भारत में तो पीने योग्य पानी की कमी अत्यधिक है। देश की आबादी 1.4 अरब से ज्यादा है लेकिन यहां दुनिया के ताजे जल संसाधन का केवल 4 फीसदी पानी ही है। जाने अनजाने पानी की बर्बादी और जल प्रदूषण के कारण लोग पानी की कमी का सामना कर रहे हैं। जल हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है और घटता जल स्तर को लेकर पहले खुद को जागरुक करना है, इसी पर आधारित अपने कर्मचारियों के बीच एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें सही जवाब देने पर कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
शिवशंकर टेकाले ने बताया कि जल प्रदूषण रोकने, जल के महत्व को समझाने और जल संरक्षण के उद्देश्य से हर साल वैश्विक स्तर पर जल दिवस मनाया जाता है। इस दौरान पानी को बर्बाद होने से बचाकर कई समस्याओं का समाधान तलाशा जाता है। परिवारों को भी जल को पानी बचाने को लेकर जागरूक होने की जरूरत है। जल संरक्षण की शुरुआत घर से करें। उन्हें पानी की जरूरत के बारे में बताते हुए बचाने के तरीकों को समझाएं। आस पड़ोस के लोगों, दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भी जल संरक्षण का महत्व और तरीका बताएं।
इसी के साथ ही शिवशंकर टेकाले द्वारा अपने सभी कर्मचारियों को जल शपथ दिलाई गई। जिसमें जल को बचाने, जल का समुचित उपयोग करने, जल संचयन एवं जल शक्ति अभियान" ग्लेशियरसंरक्षण"को बढ़ावा देने में सहयोग करने एवं जल व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही जल आंदोलन को जन आंदोलन बनाने का संकल्प भी लिया गया। इस अवसर पर रोहित गिरि, कृष्णा पटेल, भूपेंद्र कुशवाहा, और कंपनी के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?