Hardoi News: विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने हेलमेट बांटकर सुरक्षित यात्रा करने को प्रेरित किया
उन्होंने लोगों को हेलमेट देकर सुरक्षित यात्रा करने, यातायात नियमों का पालन करने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। सनद हो कि जनहित के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमि...
By INA News Hardoi.
जिले में एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा गत वर्ष में बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले लोगों के साथ हुई दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लोगों से हेलमेट लगाकर बाइक चलाने की अपील की गई है।
यदि कोई ऐसा नहीं करता है तो उसके विरुद्ध यथोचित कार्रवाई के निर्देश भी एसपी ने दिए हैं ताकि लोग सख्ती से इस नियम का पालन करें और उनका कीमती जीवन सुरक्षित रहे। अब इसी कड़ी में सवायजपुर के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने भी एसपी के इस काम को अपना समर्थन देते हुए लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने लोगों को हेलमेट देकर सुरक्षित यात्रा करने, यातायात नियमों का पालन करने व पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। सनद हो कि जनहित के कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाने वाले विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने अपने क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान पाया कि कुछ लोग बिना हेलमेट बाइक से यात्रा कर रहे हैं।
यह देखकर विधायक रानू ने हेलमेट न लगाने वाले लोगों को हेलमेट दिए और उन्हें हेलमेट लगाकर सुरक्षित यात्रा करने के लिए प्रेरित किया। उनके इस कार्य की लोगों की प्रशंसा की।
What's Your Reaction?