Hardoi: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न, अनुपस्थित सीडीपीओ को नोटिस व वेतन रोकने के निर्देश।
स्वामी विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मेें सुरसा
Hardoi: स्वामी विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक मेें सुरसा, साण्डी के सीडीपीओ की अनुपस्थिति पर कारण बताओं नोटिस व आज का वेतन रोकने के निर्देश दिए। पोषण ट्रैकर पर आंगनवाड़ी द्वारा कम फीडिंग के कारण कम प्रगति पर उन्होंने प्रगति बढाने के निर्देश दिये।
आंगनवाड़ी केन्द्र शाहाबाद, भरखनी टोडरपुर, बावन बन्द रहने पर उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि कोटेदार से पता करके आंगनवाड़ी केन्द्र के सम्बन्ध मे जानकारी अद्योहस्ताक्षरी को अवगत करायें। वित्तीय वर्ष 2022-2023 के आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण कार्य कुछ में चल रहा है और कुछ का कार्य पूरा हो गया और कुछ निर्माण कार्य प्रगति पर है उन्होंने ने कहा कि साण्ड़ी आंगनवाड़ी केन्द्र में शौचालय की सुविधा न होने पर जिला विकास अधिकारी को शौचालय को ठीक करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केन्द्र पर जो बच्चें कुपोषित पाये जाते है उनकों एनआरसी में भेजा जाता है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार,बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार व समस्त सीडीपीओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे है।
What's Your Reaction?